बेज़ुबान की मदद को आगे आये युवा

आज के आधुनिक युग में जहाँ भावनायें विलुप्त होती जा रही हैं जहाँ लोग मदद की बजाए वीडियो बनाने को ज्यादा तवज्जो देते हैं वही कुछ युवा ऐसे भी जो मिसाल बन क़र उभरते हैं |ऐसे ही एक ताज़ा मामला देखने को मिला राजधानी लखनऊ के बालागंज क्षेत्र से जहाँ तीन चार महीने के वक़्त से भी ज्यादा एक डॉग का पप्पी एक चार दीवारी वाले प्लाट में बंद था |

helping a dog young people

लखनऊ के निराश्रित पशु सेवक राजाजीपुरम के शुभम श्रीवास्तव जो की एक स्टूडेंट हैं बताते हैं की हयात नाम के कॉलर से उन्हें सूचना मिली की एक खाली प्लाट जिसके चारों तरफ ऊँची दिवार है उसमे कई महीनों से एक पप्पी अंदर बंद हैं | मौके पर जाने पर शुभम ने सूचना को सही पाया तथा उस डॉग को बचाने की कवायद शुरू की |

Video Courtesy – Being Zariya @ZARIYA.BAHTR

केवल पशु प्रेमियों के लिए Aks Lakhnawi Shailendra Nigam Shubham Srivastava

Posted by Being Zariya on 11 सप्टेंबर 2017

शुभम आगे कहते हैं काफी पता करने पर भी प्लाट के मालिक का पता नहीं चल सका जिसकी वजह से गेट नहीं खुल सका डॉग की जान बचाना भी बहुत ज़रूरी था मजबूरन 8 फ़ीट की दीवार फांद कर जाना ही एक रास्ता था | शुभम के साथ उनके मित्र विवेक शर्मा, बीइंग जरिया एसोसिएशन के अक्स लखनवी तथा शैलेन्द्र निगम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए | शुभम कहते हैं की पशु सेवा को वो अपना धर्म मानते है तथा अपने पॉकेट मनी से पैसे बचा क़र कई घायल पशुओं का इलाज क़र के उन्हें जीवन दान दे चुके हैं
बताते चलें की शुभम श्रीवास्तव लम्बे समय से लखनऊ एनिमल वेलफेयर ग्रुप से जुड़े हैं जो जानी मानी पशुसेवक कामना पांडेय की अध्यक्षता में लखनऊ में पशु हित में काम करता है |

फिलहाल डॉग को बाहर निकाल लिया गया है तथा हंस खेड़ा स्थित पीफए एनिमल शेल्टर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया
गया है जहाँ उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है |

( शुभम श्रीवास्तव से बात चीत के अंश पर आधारित)

यदि आप भी ऐसा ही सराहनीय कार्य करना चाहते है तो हमारी संस्था से जुड़िये और मजबूत बनाये | 

Being Zariya
@ZARIYA.BAHTR

 

 

If you like the article, please do share
News Editor on EmailNews Editor on FacebookNews Editor on Google
News Editor
(Online News Portal) your number one source for all latest stories trending around the world, in a categorized format like News, Life & Style, Health & Fitness, Mobile & Gadgets, Travel, Viral Videos, Viral Pics, Amazing stuff and much more. We’re dedicated to give our readers the best stories, with a focus on reader’s interest and likes.