कैमरे में कैद हुई पुलिस की खौफनाक करतूत, VIDEO ने खोली वर्दीवालो की पोल

VIDEO unleashed uniform of policemen caught on camera

गुवाहाटी में पुलिस अधिकारी द्वारा मोबाइल चोरी किए जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस विभाग की भारी किरकिरी हो रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी गुवाहाटी के जोराबाट इलाके में बुधवार को पुलिस का एक दल टिटबिट होटल में खाने के लिए पहुंचा था। खाना खाने से पहले एक पुलिस अधिकारी ने कैस काउंटर के पास अपने मोबाइल को चार्ज में लगाया। खाना खाने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन लिया। मोबाइल फोन लेने से पहले अन्य पुलिस कांस्टेबल काउंटर के पास खड़े होटल के कर्मचारियों को काउंटर के पास से हटा दिया था। जिसके बाद अपना मोबाइल लेने के बाद उक्त पुलिस अधिकारी काउंटर से थोड़ा परे हटा, फिर काउंटर के पास रखे एक अन्य मोबाइल को चुराकर फरार हो गया।

चोरी की यह सारी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल का कर्मचारी मफिज अली ने जोराबाट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जोराबाट पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी द्वारा मोबाइल चोरी किए जाने की घटना को लेकर जोराबाट के दुकानदार काफी हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि अपराध को रोकने जिस पर जिम्मेदारी है, अगर वही इस तरह की घटना को अंजाम देने लगे तो फिर हालात क्या होंगे, यह समझा जा सकता है। लोगों ने पुलिस अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

If you like the article, please do share
News Desk