करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का भार लिये विराट एंड कंपनी मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। दो बार की चैंपियन भारतीय टीम विश्वकप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट इतिहास के दो सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वियों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।
इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसे अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं, जिसका ना कोई सिर ना ही पैर। बता दे विश्व कप 2019 से पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद ही निराशाजनक रहा। जिसकी वजह से वो अंतिम चार में भी जगह नहीं बना पाई, इसी बीच पाकिस्तान में बैठे पूर्व क्रिकेटरों और खेल विश्लेष्कों की ओर से लगातार अजीबोगरीब बयान आते रहे। किसी बयान में कहा गया कि भारत ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाया तो अब्दुल रज्जाक जैसे क्रिकेटर ने मोहम्मद शमी के धर्म पर बात करनी शुरू कर दी।