VIDEO : बैंक के गार्ड ने हथियारबंद बदमाशों को अकेले किया ढेर, CCTV में कैद हुई तस्वीरे

VIDEO: Bank guards unleash armed pigs alone, captured in CCTV pictures

ये हैरान कर देने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है जहाँ एक बैंक में तैनात गार्ड की बहादुरी ने बैंक लूटने आए दबंगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। पकड़े जाने के डर से वो हवाई फायरिंग करते हुए खाली हाथ लौट गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कुछ बदमाश से किस तरह बैंक का सुरक्षाकर्मी अपनी जान की चिंता किए बिना ही भिड़ गया और लूटेरों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। ये दिल दहला देने वाली घटना राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में 2 जुलाई को हुई है।

मिली जानकारी के बुताबिक बीते 2 जुलाई को बैंक खुला और रोज की तरह काम काज किया जा रहा था कि अचानक दो लुटेरे बैंक लूटने के मकसद से हेलमेट पहनकर बैंक में दाखिल हुए और हथियार के दम पर लोगों को डराने लगाए। सबसे पहले वो बैंक के गार्ड पास गए और इस दौरान एक बदमाश गार्ड से भिड़ गया और दूसरा शख्स कैशियर के पास पैसे मांगने के लिए चला गया। गार्ड की बहादुरी ये रही कि वह उस लुटेरे से लगातार उलझता रहा और लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। बैंक के तैनात सुरक्षाकर्मी की बहादुरी के चलते एक बड़ी घटना होने से बाख गयी ।पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने करीब ढाई किलोमीटर एरिया की सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। पुलिस ने दो आरोपी प्रभजोत और सुखदेव को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके अलावा आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। जांच में पता चला है कि दोनों जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बैंक लूट का प्लान बनाया था। दिलचस्प बात ये है कि इन्हें ये आइडिया हॉलीवुड फिल्म बेबी ड्राइवर देखकर दिमाग में आया था। पुलिस इनके एक और साथी की तलाश में है।

If you like the article, please do share
News Desk