गर्मियों में घर को रखें कूल-कूल, tips to keep your house cool

keep-your-house-cool-this-summer

इस चिलचिलाती धूप में जरूरत है अपने घर को कूल रखने की (keep your house cool) ताकि हमें ताजगी का अहसास होता रहे। इसके लिए घर की साज सज्जा (Home Decoration) में थोड़ा सा फेरबदल करना पड़ेगा और आपको मिलेगा रिफ्रेशिंग हाउस।

Plants can act as natural air-conditioning to keep your house cool in summer.

cool house

1# गर्मी में घर की सजावट का पहला बेसिक रूल है कि हर संभव जगह जैसे पर्दे, चादरें, कुशन, सोफा आदि पर सफेद रंग का इस्तेमाल करें। दरअसल सफेद रंग सफेद बर्फ से ढके पहाड़ों की याद दिलाते हैं। इसलिए सफेद रंग सुकून और शांति का मजा देता है।

2# हर कमरे से भारी भरकम सजावटी सामान हटा दें। जैसे- पीतल की मूर्तियां, बड़ी पेंटिंग्स, बड़े गमले आदि, ताकि गर्मी के दिनों में घर खुला खुला लगे।

3# कमरों के फर्नीचर को अपने स्थान से बदलकर दूसरी जगह रखें। लिविंग रूम में सोफा सेट आदि दीवार से सटाकर लगाएं। साइड टेबल और सेंटर टेबल से कवर हटा दें। आप चाहें तो अपने वेलवेट या लेदर के सोफे पर सफेद कैनवस या सूती खादी के कवर चढ़ा सकती हैं।

4# अधिक ठंडक का अहसास पाने के लिए कमरे से भारी भरकम कालीन हटा दें और फर्श पर कुछ भी न बिछाएं। पैरों के नीचे ठंडा-ठंडा फर्श बहुत सुकून देता है।

_khus_curtain_

5# अपनी इच्छा के अनुसार कहीं-कहीं छोटी-छोटी सूती दरिया या फिर जूट की चटाई बिछा सकते हैं। यह महंगी भी नहीं होती और गर्मी में कूल लुक देती हैं। यदि घर में बड़ा बरामदा या फिर बालकनी हो तो वहां खसखस की बुनी चिक लगवा सकती हैं ताकि धूप व धूल से बचाव हो और उसे पानी से भिगोने पर खुशबू व ठंडक का सोंधा सा एहसास हो।

6# भारी-भारी परदे हटा दे। गर्मी में सफेद रंग के या फिर हल्के क्रीम कलर के नेट, शियर, ऑरगंडी या फिर सूती जयपुरी प्रिंट के परदे  (Breathable curtains) लगाएं।

Read More-

गर्मियों के लिए कुछ परफेक्ट डेस्टिनेशंस (perfect destinations)

गर्मियों में खुशमिजाज बनाएंगी ये खुशबुएं, Perfume Testing Tips

7# बड़े-बड़े क्रिस्टल के फ्लावर पॉट में रजनीगंधा या मोगरा के फूल सजाएं। याद रखे हमेशा कलियाँ ही खरीदे और पानी में एक डिस्प्रिन डाल दें तो फूल ज्यादा समय तक खिले खिले रहते हैं।

8# हर कमरे के लिए एक थीम चुन लें। मान लीजिए आप ने नीले समंदर की थीम ली है जो गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट है तो आप नीले और सफेद रंग का कॉन्बिनेशन ले सकते हैं। छोटी बड़ी सीपियाँ सजा सकते हैं। एक दीवार हल्के नीले रंग की रंगकर इस पर समंदर और कश्ती का चित्र लगा सकते हैं।

9# सोफा कवर व टेबल कवर के लिए जयपुरी ब्लॉक प्रिंट अच्छी लगती है।

home-decoration

10# घर छोटा हो या बड़ा बालकनी में जहां भी जगह हो पौधे अवश्य लगाएं। गर्मियों में मधुमालती, बेला, मोगरा, हिबिस्कस खूब खिलते हैं, चाहे तो पीले कनेर से आप ग्रीन शेड का कवर लेकर घर को कड़ी धूप से बचा सकते हैं।

11# घर के जिन हिस्सों में सीधी धूप पड़ती हो वहां केन बैम्बू की चिक लगवा लें। यह गर्मियों में चलने वाली धूल भरी लू से भी घर का बचाव करेगी।

make your home cool

Image Courtesy-google

12# गर्मियों में घर सजाने का सिद्धांत वही है जो शरीर का है। कम, बेहद कम, हल्के रंगों के हल्के कपड़े सूती और खुले खुले हैंडलूम या लेस लगी नेट के कम से कम सजावट के सामान, ताकि आपका घर लगे गर्मियों में ठंडा ठंडा कूल कूल।

13# आजकल बाजारों में आर्टिफिशियल फाउंटेन (Artificial Fountains) मिलते हैं। आप अपने घर में ये टेबल टॉप फाउंटेन लगा सकते हैं। कल कल करता झरना ठंडक का एहसास दिलाता है।

14# इसके अतिरिक्त घर में जगह जगह जहां भी संभव हो पीतल की बड़ी उरली या तांबे की परात अथवा पत्थर के बड़े-बड़े बर्तन में पानी भरकर उसमें गुलाब, बेला, मोगरा या जूही के फूल बिखेर दें। ये घर को महका देंगे और प्राकृतिक ऐ सी का काम भी करेंगे|

If you like the article, please do share
News Desk