बहुत कम ही लोग जानते हैं स्वर्ण मंदिर से जुड़े ये गहरे राज़, सच्चाई जानकर रह जायेंगे दंग

Very few people know these deep secrets connected to the Golden Temple, knowing the truth will go away

स्वर्ण मंदिर अमृतसर में स्थित है यह ना सिर्फ सिखों का पावन धर्म स्थल है बल्कि भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना गया है यहां पर रोजाना लाखों की संख्या में भक्त आते हैं इस मंदिर की भव्यता देखने लायक है यह मंदिर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में स्वर्ण मंदिर के नाम से मशहूर है यह परंतु क्या आप जानते हैं इस पवित्र स्थान का असली नाम स्वर्ण मंदिर नहीं है बल्कि स्वर्ण मंदिर का असली नाम श्री हरमंदिर साहब देवस्थान है जिसे श्री दरबार साहिब के नाम से भी पुकारा जाता है इस मंदिर में बहुत सी विशेषताएं देखने को मिलती है दुनिया भर से लोग भारी संख्या में इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही लोगों की आत्मा तृप्त और शांत हो जाती है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जुड़ी हुई कुछ खास और बहुत ही रोचक बातों के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं स्वर्ण मंदिर से जुड़ी हुई कुछ खास और रोचक बातों के बारे में

Very few people know these deep secrets connected to the Golden Temple, knowing the truth will go away

  • ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनको मालूम होगा कि इस मंदिर की नींव आखिर रखी किसने थी? सिखों के आस्था के प्रतीक स्वर्ण मंदिर की नींव सूफी संत साईं हजरत मियां मीर द्वारा रखी गई थी ऐसा कहा जाता है कि स्वर्ण मंदिर के निर्माण के लिए जमीन मुस्लिम शासक अकबर ने दान में दी थी।
  • बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि आखिर इस मंदिर को स्वर्ण मंदिर क्यों कहा जाता है? दरअसल, इस मंदिर की बाहरी परत पर चढ़ी सोने की चादर की वजह से इसका नाम स्वर्ण मंदिर दिया गया है जिसको मंदिर बनने के कई वर्षों पश्चात महाराजा रंजीत सिंह ने चढ़वाया था इससे पहले मंदिर को दरबार साहिब या हरमंदिर साहिब के नाम से जानते थे।

Very few people know these deep secrets connected to the Golden Temple, knowing the truth will go away

  • इस मंदिर के सरोवर से जुड़ी हुई मान्यता अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस सरोवर में औषधीय गुण मौजूद है जो भक्त इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आता है वह सरोवर में हाथ पैर धोकर ही अंदर प्रवेश करता है ऐसा भी माना जाता है कि सरोवर के बीच से निकलने वाला रास्ता यह दिखाता है कि मृत्यु के पश्चात भी एक यात्रा और होती है।
  • स्वर्ण मंदिर में सभी धर्मों के लोग आ सकते हैं इस मंदिर में चारों दिशा में 4 दरवाजे बने हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इस मंदिर में किसी भी धर्म जाति जगह के लोग आ सकते हैं।

Very few people know these deep secrets connected to the Golden Temple, knowing the truth will go away

  • इस मंदिर में रोजाना दुनिया भर का सबसे बड़ा लंगर का आयोजन किया जाता है जिस लंगर में लाखों लोग भोजन करते हैं इस विषय में ऐसा कहा जाता है कि मुगल बादशाह अकबर ने भी यहां पर आम लोगों की तरह ही बैठकर लंगर ग्रहण किया था।
  • इस मंदिर के अंदर चाहे कोई अमीर हो या फिर कोई निर्धन व्यक्ति हो सभी लोग अपनी इच्छा और शक्ति अनुसार सेवा करते हैं इस मंदिर में जूते एकत्रित करने से लेकर थाली साफ करने तक सभी लोग यहां पर अपनी श्रद्धा से सेवा करते हैं।
If you like the article, please do share
News Desk