वास्तु शास्त्र : घर में रखी इन चीजों से होता विनाश, तुरंत करे इन्हें बाहर

Vastu Shastra: The destruction of these things kept in the house, immediately destroy them.

कभी कोई गरीब नहीं बनना चाहेगा. यहाँ तक कि जो अमीर हैं वो भी हमेशा और अधिक पैसा कमाने की सोचते रहते हैं. आप ने ये भी नोटिस किया होगा कि कई बार कोई गरीब अचानक से अमीर बन जाता हैं तो कोई अमीर गरीबी की गिरफ्त में आ जाता हैं. ये सारा खेल आपके घर की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का होता हैं. जिस घर में अधिक नेगेटिविटी होती हैं वहां पैसा कभी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता हैं. ऐसे घरो में कुछ ना कुछ नुकसान होता रहता हैं. इस घर के सदस्यों की किस्मत भी काफी खराब होने लगती हैं और ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं वो बिगड़ जाता हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है आईये जानते है.

आज हम  बात कर रहे हैं आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में जो आपके आसपास रोज होती है तो आए जानते हैं कि आपके घर में वो क्या-क्या चीज़े हैं जो आपको दुर्भाग्य की ओर ले जा रहा है…

Vastu Shastra: The destruction of these things kept in the house, immediately destroy them.

  • घर में बरकत लाना है तो गंदे जूते चप्पल पहनकर घर में न घुसे क्योंकि इसे अशुभता या दुर्भाग्य आपके पास आता है. आपको बता दें, सिर्फ जूते चप्पल ही नहीं बल्कि घर में कोई भी सम्मान गंदा नहीं रखना चाहिए.
  • घर में किताबों, पेन आदि को बिखेर कर नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये भी अशुभता या दुर्भाग्य का कारण होता है.
  • घर में पूजा न करना, पूजा स्थान का ध्यान न रखने से भी दुर्भाग्य आपके पास दस्तक दे सकता है.
  • घर का माहौल पवित्र बनाकर न रखने से भी घर में अशुभता आती है.
  • घर में घूम घूमकर खाना खाने से भी घर में अशुभता आती है.
  • मांसाहार और शाकाहार के लिए एक ही बर्तन का प्रयोग करने से दुर्भाग्य आपके पास दस्तक दे सकता है.
  • खाना बर्बाद करना, या कूड़े में डालने से भी घर में अशुभता आती है.
  • घर में पानी की बिलकुल बर्बादी न करें.
  • घर में बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार न करने से भी घर में अशुभता आती है.
  • घर की महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव न करने से भी आपको बुरे समय का सामना करना पड़ सकता है.
  •  घर के बच्चों को मारने पीटने से भी नेगेटिव एनर्जी आती है.
  • घर में चीखने- चिल्लाने की आदत से भी घर में अशुभता आती है.
If you like the article, please do share
News Desk