यूपी : भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, 10 की मौत और 16 गंभीर रूप से घायल

UP: bloody conflict in land dispute, 10 deaths and 16 seriously injured

यूपी के सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र की मूर्तिया ग्राम पंचायत में बुधवार दोपहर जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इसमें दस लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वही इस वारदात में दस लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। मिली जानकारी के मुताबुक विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गड़ासा चलने से कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस आपसी विवाद में कई घरों के चिराग बुझ गए तो कई की मांग सूनी हो गई। वारदात के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे गए हैं। जहां पर कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

देखते ही देखते बिछ गईं लाशे 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबुक मरने वालो में तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों की दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था। वही बुधवार की दोपहर असलहों से लैस होकर जमीन के विवाद को लेकर बहस शुरू हुई जिसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया की देखते ही देखते लाशें बिछ गईं और दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को यूपी के वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया।

UP: bloody conflict in land dispute, 10 deaths and 16 seriously injured

जानिए पूरा मामला 

यूपी के सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में ग्राम पंचायत मूर्तिया के ग्राम उभ्भा में बुधवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद आपसी संघर्ष शुरू हो गया। वही इस संघर्ष के दौरान असलहा से लेकर गडासा तक चलने लगे जिसके बाद दस लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, आनन फानन पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों में 18 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। भूमि विवाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच शुरू हुआ था जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया और गांव में लाशें बिछ गईं।

If you like the article, please do share
News Desk