श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा लखनऊ के तत्वावधान में डी बी एल मैरिज लॉन बुधेश्वर चौराहा लखनऊ में शस्त्रपूजन व क्षत्रिय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया, उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि क्षत्रियत्व ही राष्ट्रीयत्व का पर्याय है, पराक्रम व धैर्य के धनी क्षत्रियों ने इस देश को शिखर पर आसीन किया है, उत्कृष्ट साहस के कारण क्षत्रिय सदैव इतिहास बनाते रहे हैं, विशिष्ट अतिथि हरदोई के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह (रानू)ने कहा कि क्षत्रिय कुल भूषण श्री राम के कारण इस देश की पहचान है क्षत्रिय वंशज सिद्धार्थ व वर्धमान ने भी बौद्ध व जैन धर्म के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को दिशा दिखाने का अभूतपूर्व कार्य किया है, बाँदा के विधायक दलजीय सिंह ने कहा कि क्षत्रियत्व के कारण ही हमेशा इस देश की सीमाएं सुरिक्षत रहीं, दुश्मन हमेशा आतंकित रहे,लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सिकरवार ने कहा कि क्षत्रिय नरेश सदैव प्रजावत्सल व सरंक्षक की भूमिका में रहे |
ब्रजेश कुमार सिंह लख़नऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी विधान परिषद ( एमएलसी ) ने सम्बोधन में युवाओं को भविष्य का निर्माता बताते हुए यह समझाया की आज का युवा देश के विकास में अतिमहत्वपूर्ण योगदान रखता है. युवा शक्ति से ही राष्ट्र का बहुमुखी निर्माण सम्भव है.
Brijesh Kumar Singh (MA, LLB Lucknow UP)
उन्होंने भारत माता को परमवैभव पर पहुचाने का पुनीत कार्य किया,सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष आदेश सिंह ने आज क्षत्रिय युवा पीढी को शिक्षित व संस्कारित होकर देश व समाज की सेवा करनी चाहिए, राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि भारत के इतिहास से क्षत्रियों के इतिहास को निकाल दिया जाये अपना इतिहास केवल कागजों का ढेर रह जायेगा,क्षत्रियों के शौर्य,त्याग व साधना के दम पर हमने दुनिया पर शासन किया है, मेजर शैतान सिंह भाटी के साहस से चीनी सेना आज भी डरती है, ब्रजेश सिंह ने कहा कि मेरी सभी व्यवस्थाएं सदैव क्षत्रियों के लिये समर्पित रहेंगी, हमे कुरीतियों को छोड़ना होगा,छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्री राम व योगीराज श्रीकृष्ण के वंशज क्षत्रिय भारतवर्ष के मन सम्मान के प्रतीक हैं क्षत्रिय स्वाभिमान के कारण टूट सकते हैं, झुक नही सकते हैं, महाराणा प्रताप इसके उदाहरण हैं, कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह चौहान, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र राणा,महिला युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष लता चौहान, राजस्थान के नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह,बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह का सारगर्भित व सार्थक उद्बोधन उल्लेखनीय रहा |
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के पूजन अर्चन से हुआ,सभी ने मिलकर शस्त्र पूजन भी किया,कार्यक का सफल संचालन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने किया, योगेंद्र सिंह (जिला अध्यक्ष), योगेश सिंह (योगी), दिलीप सिंह चौहान, धर्मेन्द्र सिंह,ज्योति सिंह मनीषा सिंह,गायत्री सिंह,हरिओम सिंह,नरेश ठाकुर व खीरी सीतापुर, लखनऊ,हरदोई,रायबरेली मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार दिल्ली व हरियाणा से तमाम क्षत्रियों ने प्रतिभाग किया, अंत में आयोजक योगेश व धर्मेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया |
Whatsapp Group Link :
https://chat.whatsapp.com/KOaKXIiAAOxD7AZgeOWEVs