ऊबर और नासा के सहयोग से विकसित होंगी फ्लाइंग टैक्सी

लॉस एंजेलिस: बुधवार को ऊबर ने नासा के साथ पार्टनरशिप का अनावरण करते हुए बताया कि दोनों के सहयोग से ऊबर की स्टैंडर्ड यात्रा का लुफ्त उठाने के लिए फ्लाइंग टैक्सी का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को “ऊबर एलिवेट” नाम दिया गया।

यह भी घोषणा की गई कि लॉस एंजिलिस,डलास फोर्ट वर्थ,  टेक्सास और दुबई  में से कि नहीं दो ‘ऊबर एयर पायलट स्कीम’ से जुड़ जाएगी। कैलिफोर्निया और टेक्सास यूनाइटेड स्टेट के दो ऐसे राज्य हैं जहां पर कारों की संख्या सबसे ज्यादा है नासा के प्रोजेक्ट UTM (अनमैंड ट्रैफिक मैनेजमेंट) के साथ जुड़कर यह उनके लिए मददगार साबित होगी। ऊबर को अपनी फ्लाइंग टैक्सी के निर्माण में सहयोग मिलेगा वह 2020 तक यू एस सिटी में अपने ऊबर एयर फ्लाइट्स को उड़ान भरते हुए देखना चाहती है। इसके अतिरिक्त ऊबर नासा के साथ अन्य सहयोग भी खोज रही है। वह एक नया उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में हवाई यात्रा की नई योजना को पूरा करना चाहती है।

नोटबंदी ने पूरा किया 1 साल – मनाया जायेगा ‘एंटी ब्लैक मनी डे ‘

संभव है कि 2020 तक वह अपने सपने को पूरा कर लेगी और 2023 तक यह वाणिज्य व्यवसाय में भी उतरेगी। 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम जो कि लॉस एंजेलिस में होंगे उसमें यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

शुरुआती उड़ान के समय एक पायलट मौजूद होगा लेकिन भविष्य में इसे ऑटोमेटिक बनाने की भी पूरी तैयारी है। ऊबर अपनी फ्लाइंग टैक्सी में वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग व्हील्स को विकसित करना चाहती है जिससे उनकी कार टेक ऑफ कर सके और लैंड भी कर सके यह फ्लाइंग टैक्सी कम ऊंचाई पर उड़ेंगी।

If you like the article, please do share
News Desk