P M मोदी और ट्रम्प की फ़ोन पर हुई बात चीत; GES पर जताई संतुष्टि

P M modi with donald trump

वाशिंगटन; पिछले महीने हैदराबाद में हुए वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोन पर बातचीत करके संतुष्टि जाहिर की।

modi-trump-

इस बार ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) यूनाइटेड स्टेट और भारत दोनों ने मिलकर होस्ट किया इस सम्मेलन का नेतृत्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने सफलतापूर्वक किया। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल सहित दुनिया भर से 1500 उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस कार्यक्रम का विषय महिला सभी के लिए पहली प्राथमिकता था। इस सम्मेलन में लगभग 52% महिलाएं सम्मिलित थी। गौरतलब है कि पीएम मोदीे इस वर्ष जब जून में अमेरिका की यात्रा पर गए थे उसी दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और उसका नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया था।

यह भी पढ़े-

भारत और यू एस होस्ट करेंगे वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन 2017

हैदराबाद में GES की शुरुआत, इवांका ट्रंप पहुंची भारत

36 वर्षीय इवांका ट्रंप पहले भी भारत की यात्रा कर चुकी है और वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर वह काफी उत्साहित भी थी। उन्होंने 1500 से भी अधिक उद्यमियों सहित उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल उद्योगपतियों और महिला उद्यमियों का नेतृत्व किया। इस सम्मेलन को लेकर इवांका ने कहा था कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर इस सम्मेलन को संबोधित करके दोनों देशों के आर्थिक विकास और सुरक्षा को संरक्षित करेंगे।

If you like the article, please do share
News Desk