आजम खान के खिलाफ रामपुर में भैंस चोरी के 2 मुकदमे दर्ज, गैर इरादतन हत्‍या का भी केस

Two cases of buffalo theft filed against Azam Khan in Rampur, case of culpable homicide also

यतीमखाना बस्ती की रहने वाली 90 साल की बुजुर्ग महिला शहजादी बेगम सहित 40 बेहद गरीब परिवार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला के नेतृत्व में लंबे समय से आजम खान पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे.
रामपुर : रामपुर में सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सपा सरकार में घोसिखाना के मकान तुड़वाने और भैंसे चोरी करवाने, लूटपाट जैसे मुकदमों में आजम खान व पूर्व सीओ आले हसन सहित 6 लोगों पर मुकदमे दर्ज हो गए हैं. थाना कोतवाली में 11 पीड़ितों ने तहरीर दी, जिसके आज 4 मुकदमे दर्ज हो गए हैं. इनमें 2 मुकदमों में भैंस चोरी कराने के भी मामले हैं. एक पीड़ित ने आजम खान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया है. तोड़फोड़ के बाद उनकी मां की दहशत के कारण मौत हो गई थी.

बता दें कि यतीमखाना बस्ती की रहने वाली 90 साल की बुजुर्ग महिला शहजादी बेगम सहित 40 बेहद गरीब परिवार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला के नेतृत्व में लंबे समय से आजम खान पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे. आरोप है कि सपा सरकार में 2016 में आजम खान ने मंत्री रहते हुए यतीमो की जगह पर नाजायज कब्‍जा किया था. सरायगेट यतीमखाना बस्ती के लगभग 40 परिवार 50-60 सालों से यतीमखाने में रहते थे जिसकी किरायेदारी की रसीदें और वक्‍फ विभाग का आवंटन दस्‍तावेज भी लोगों के पास मौजूद हैं

आरोप है कि 15 अक्टूबर, 2016 को हमारा आवंटन रातोंरात निरस्त कर दिया गया और बलपूर्वक यतीमो को न सिर्फ मारापीटा गया बल्कि उनके घरों का सामान, भैंसें तक लूट ली गईं. उसी दौरान शहजादी बेगम नाम की एक महिला को मारा पीटा गया था. इसके चलते अगले दिन उनकी दहशत के कारण मृत्यु हो गई थी. बाद में उनको घरों से निकालकर उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया था.

पीड़ित परिवारों ने पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है, जिस पर जाकिर, आसिफ, नन्ने और मुन्ने की तहरीर पर पुलिस ने सांसद आजम खान, तत्कालीन सीओ आले हसन, एसओजी सिपाही धर्मेंद्र सहित कई लोगों पर धारा 304, 452, 354ख 389, 427, 448, 395, 504, 506, 120बी के तहत थाना कोतवाली में चार अलग अलग मुकदमे दर्ज किए हैं.

Source : Zee News

If you like the article, please do share
News Desk