सुषमा स्वराज की वजह से पाकिस्तानी बच्चे का धड़क रहा दिल
– चार माह के बच्चे रोहान का इलाज कराने के लिए दिलवाया था वीजा
नई दिल्ली. सुषमा स्वराज सही मायने में इंसानियत की जीती जागती मिसाल थीं जिनकी सेवा भावना के सामने सरहद की सीमा भी कभी आड़े नहीं आई। ऐसी शख्सियत अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्हें मुल्क या गैर मुल्क के लोगों ने जब भी याद किया और मदद करने की गुहार लगाई तो बतौर विदेश मंत्री उन्होंने हरसंभव उसकी मदद की। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के वाशिंदे ने भी जब उनसे मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने उसे भी निराश नहीं किया।
सुषमा स्वराज ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से एक अनूठी मिसाल कायम की, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो लम्हा याद आ रहा है जब पाकिस्तान के चार साल के बच्चे रोहान के दिल की गंभीर बीमारी का इलाज भारत के जेपी हॉस्पिटल में कराने के लिए उसके माता-पिता को वीजा नहीं मिल रहा था, लेकिन भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों के बाद उन्हें वीजा नहीं मिला। इसके बाद दुनियाभर में अपनी विशिष्टताओं के लिए मशहूर नोएडा स्थित मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान-जेपी हॉस्पिटल के शिशु ह्रदय विभाग के डॉक्टर्स की टीम ने पाकिस्तान से आए चार महीने के बच्चे रोहान सादिक के दिल की गंभीर बीमारी का सफल इलाज करके उस बच्चे को 18 जुलाई 2017 को नया जीवन दिया।
जब पाकिस्तानी बच्चे के माता-पिता से सुषमा स्वराज मिलीं तो उसके माता-पिता ने कहा कि आपकी वजह से धड़क रहा है बेटे का दिल। इसके बाद वे अपने बच्चे का सफल इलाज करके अपने मुल्क वापस लौटे।….तो ऐसी शख्सियत थीं सुषमा स्वराज जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। इसी तरह देश-विदेश में रहने वाले कई लोग ट्वीट करके सुषमा स्वराज से मांग सकते थे और वे हरसंभव करती मदद थीं।