श्याओमी /एमआई सीसी सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च, सभी में ट्रिपल रियर कैमरा, कीमत 13 हजार रु. से शुरू

Three smartphones launch of Xiaomi / MI CC Series, Triple Rear Camera at all, Price 13 thousand Starting from
श्याओमी ने इस सीरीज को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है
इसमें फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट सीन मोड के अलावा कई लेटेस्ट फीचर्स दिए

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी अपने यूथ-सेंट्रिक एमआई सीसी 9 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन एमआई सीसी 9, एमआई सीसी 9ई और एमआई सीसी 9 मीटू कस्टम एडिशन को बाजार में उतारा गया है। दोनों स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट फिनिश डिजाइन, 3डी ग्लास बॉडी, वॉटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सिंगल फ्रंट कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।

Three smartphones launch of Xiaomi / MI CC Series, Triple Rear Camera at all, Price 13 thousand Starting from

चीन में कितनी है कीमत

  • श्याओमी एमआई सीसी 9 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 18 हजार रुपए है जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। हालांकि एमआई सीसी 9ई इससे सस्ता है।
  • एमआई सीसी 9ई के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 13 हजार रुपए है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14 हजार रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 16 हजार रुपए है।
  • श्याओमी ने एमआई सीसी9 मीटू कस्टम एडिशन भी लॉन्च किया। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 26 हजार रुपए है। यह प्रीमियम वैरिएंट को व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश में लॉन्च किया गया है।

एमआई सीसी 9 के स्पेसिफिकेशन

  • एमआई सीसी 9 में 6.39 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.2 गीगाडर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है, जो चीन में मौजूद रियलमी एक्स और चीन और भारत में मौजूद रियलमी 3 प्रो में भी देखने को मिलता है।
  • इसमें 6 जीबी रैम और और एड्रिनो 616 जीपीयू है। फोन में 64 जीबी से 128 जीबी तक का स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में ट्रिपर रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। रिेयर कैमरे में सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड बुके, एचडीआर, पैनोरामा, 4K वीडियो रिकॉडिंग, स्लो मोशन वीडिया रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें मिमोजी शूटिंग, एआई पोर्ट्रेट मोड, 3डी मोड, फ्रंट पैनोरामा, फ्रंट एचडीआर, फ्रंट स्क्रीन फिल, फेस रिकग्निशन, एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
  • फोन में 4030 एमएएच की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 है।
  • इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर  और फेस अनलॉक भी है। यह सिर्फ 179 ग्राम वजनी है।

एमआई सीसी 9ई के स्पेसिफिकेशन

  • एमआई सीसी 9ई में 6.08 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले (720*1560 पिक्सल), 2.0 गीगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी से 6 जीबी रैम और 64 जीबी से 128 जीबी तक का स्टोरेज  मिलता है। इसके स्टोरेज को हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी का बढ़ाया जा  सकता है।
  • इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डॉट ड्रॉप नॉच है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • फोन में 4030 एमएएच की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन सिर्फ 173 ग्राम वजनी है जिसका डायमेंशन 153.48×71.85×8.4 एमएम है।

 

If you like the article, please do share
News Desk