एक नवजात बच्ची के जन्म पर तीन-तीन पिता ने ठोका अपना दावा, मामला सुन चक्रा गयी पुलिस

एक नवजात बच्ची के जन्म पर तीन-तीन पिता ने ठोका अपना दावा, मामला सुन चक्रा गयी पुलिस

ये हैरान कर देने वाला मामला कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है. बता दे इस हॉस्पिटल में उस वक्त हद्काप मच गया जब एक नवजात बच्ची पर तीन-तीन पिताओं ने अपना दावा किया. इस बात की जानकारी जब हॉस्पिटल के प्रशासन हुई तो उन्होंने इस मामले को आसानी से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी और पूरा मामला सामने आया.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के गांगुली बागान के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उत्तर पाड़ा की रहने वाली एक गर्भवती महिला बीते 20 जुलाई की शाम भर्ती हुई. उसे रमेश (बदला हुआ नाम) नाम के एक युवक ने अस्पताल में भर्ती कराया था. इस व्यक्ति ने महिला का पति होने का दावा किया था. बता दे जिस दिन महिला हॉस्पिटल में एडमिट हुई उसके अगले ही दिन डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया.  और महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. बच्ची के जन्म होने के बाद न्यू टाउन में रहने वाला हरीश (बदला हुआ नाम) नाम का व्यक्ति अस्पताल पहुंचा. वह यह दावा करने लगा कि महिला का असली पति है और वो साथ में मैरिज सर्टिफिकेट लाया. हरीश की मांग थी कि हॉस्पिटल अपने कागजों में गलत जानकारी को सही करे और उसका नाम बच्ची के पिता के नाम पर दर्ज करे. मामला उलझा हुआ देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

महिला ने बड़ा खुलासा 

वही जब इस मामले के जानकारी नेताजी नगर थाने की पुलिस को हुई तो वो हॉस्पिटल पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस मामले में आया मोड़ तब आ गया, जब एक तीसरे व्यक्ति अभिजीत ने भी अपने असली पिता होने का दावा कर दिया. वही जब पुलिस के बच्ची की माँ इस मामले के जानकारी ली तो तो उसने स्वीकारा कि उसकी शादी हरीश के साथ हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसकी हरीश से पहचान एक पब में हुई थी. यहां दोनों रिलेशनशिप में आए. कुछ दिन बाद गर्भवती हो गई. हरीश को लगा कि महिला की उम्र कम है और परिवार शुरू करने के लिए यह सही वक्त नहीं है. जब हरीश ने महिला को शादी से इनकार कर दिया तो महिला ने उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवा दी.

तब जाकर  हरीश ने महिला से शादी कर ली. लेकिन महिला के परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी तो वह महिला से अलग रहने लगा. उसे बच्ची के जन्म की खबर महिला के व्हाट्सऐप स्टेटस से लगी और वह अस्पताल पहुंचा. और अपने पिता होने का दावा किया.पुलिस ने जब महिला के पिता होने का दावा करने वाले तीनों युवक से मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा तो केवल हरीश सर्टिफिकेट दिखा पाया. महिला ने भी हरीश के ही बच्ची के पिता होने की बात कही है. फिलहाल महिला हॉस्पिटल में है और कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर रही है.

 

If you like the article, please do share
News Desk