आसानी से पाएं घनी आईब्रोज Remedies for Thick Eyebrows

grow-thick-eyebrows

आपके चेहरे की भौंहें यानी कि आइब्रोज (Eyebrows) आपके चेहरे को प्रभावी व आकर्षक बनाती हैं। काली और घनी आईब्रोज़ चेहरे की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। मॉडल्स और एक्ट्रेस जैसी आइब्रोज सबकी पसंद होती है। कई बार हम अपनी आइब्रोज को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं किंतु इन सब तरीकों को अपनाने के बजाय आप प्राकृतिक रूप से अपनी आईब्रोज़ को काला व घना बना सकती हैं। यदि आप की आइब्रो पतली और भूरी हैं तो इन्हें काला और घना बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies for Thick Eyebrows) अपना सकती हैं। जिससे आपकी आइब्रोज खूबसूरत हो जाएंगी। रात भर के जादू से आप धीरे-धीरे अपनी आइब्रोज में परिवर्तन देख पाएंगी। आइब्रोज़ की देखभाल के लिए हमें निम्नलिखित उपाय करने चाहिए।

 

 

1# अरंडी का तेल

Castor-Oil_Home-Remedies-For-Thicker-Eyebrows

  • अरंडी के तेल की कुछ बूंदें लेकर अपने आइब्रोज पर मसाज (Eyebrow Massage) करें और आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें।
  • आधे घंटे के बाद मेकअप रिमूवर के द्वारा तेल को आइब्रोज़ से हटा दें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
  • 6 हफ्तों तक प्रतिदिन ऐसा करने से आपकी आइब्रोज घनी और मजबूत बन जाएंगी।
  • ध्यान रहे कि आपकी त्वचा अरंडी के तेल से एलर्जी मुक्त होनी चाहिए।

2# नारियल का तेल

 Home Remedies To Make Your Eyebrows Thicker

 

  • नारियल के तेल को रूई में लेकर रोज रात को सोने से पहले अपने आइब्रोज पर लगाएं और सुबह उठकर चेहरे को धो लें।
  • प्रतिदिन ऐसा करने से आपकी आइब्रोज काली व घनी हो जाएंगी।
  • नारियल के तेल में एंटी माइक्रोबियल एजेंट होता है जो हेयर फॉलिकल में होने वाले इंफेक्शन से बचाव करके उन्हें मजबूत और घना बनाता है।

3# जैतून का तेल

Olive-Oil-For-eyebrows

  • जैतून के तेल की कुछ बूंदें अपनी उंगलियों पर लेकर आइब्रोज पर मसाज करें।
  • 1 से 2 घंटे तक इसे ऐसा ही लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें।
  • जैतून के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो बालों की वृद्धि में सहायक होता है।

Read More-

जाड़े में ऐसी हो महिलाओं की दिनचर्या, Women’s diet in winter

घर पर आसानी से करें हाथों की सफ़ाई यानी मैनीक्योर (Manicure)

4# बादाम का तेल

Almond-Oil-For-eyebrows

  • बादाम का तेल आइब्रो को घना और मजबूत बनाने में काफी सहायक होता है।
  • बदाम के तेल से आईब्रोज़ पर मसाज करने से कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज में फर्क दिखाई देने लगता है।
  • इसे रोज रात में लगाकर सोने से आइब्रो काली और घनी हो जाती है क्योंकि इसमें विटामिन ए और ई भरपूर मात्रा में होता है|
  • ये विटामिन आईब्रोज़ की ग्रोथ में सहायक होते है।

5# एलोवेरा

Aloevera gel for eyebrows

  • एलोवेरा जेल से आइब्रो पर मसाज करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • फिर पानी से धो लें इससे जल्द ही आपकी आईब्रो सुंदर हो जाएंगी।
  • एलोवेरा में Aloein नामक कंपाउंड पाया जाता है जो बालों की वृद्धि में सहायक होता है।

6# प्याज का रस

-onion-juice-for-strengthening-and-fast-hair-growth

Image Courtesy-google

  • प्याज के रस को निकालकर उसे अपनी आइब्रोज पर लगाएं और
  • 1 घंटे तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद नींबू के पानी से साफ कर लें|
  • कुछ ही दिनों  बाद आपको बेहतर परिणाम दिखाई देने लगेंगे।
If you like the article, please do share
News Desk