मेक्सिको में लगातार बढ़ते जा रहे हैं हत्या के मामले

mexico-murders

Mexico City; मेक्सिको में हिंसक अपराध चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। सिर्फ 3 महीने में ही लगभग 7,667 लोगों की हत्या हो चुकी है। वर्ष के शुरुआत से लेकर मार्च तक हिंसक अपराधों की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है।

हिंसक अपराध में मौत के लिहाज से मार्च का महीना सबसे खतरनाक रहा। यदि सिर्फ मार्च की बात की जाए तो इस महीने में ही लगभग 2,729 लोगों की हत्या हुई और यदि जनवरी और फरवरी में हत्याओं की बात की जाए तो जनवरी में 2,549 और फरवरी में 2,389 लोगों की हत्याएं हुई।

murders in mexico

Image Courtesy-google

मेक्सिको सुरक्षा सेवाओं ( Mexican security services) के अनुसार वर्ष 2017 में 6,406 लोगों की हत्या की गई। यह हत्याएं हिंसक घटनाओं के तहत हुई और इस साल इन्ही हिंसक घटनाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। हत्याओं के पीछे कई अपराध शामिल है जिनमें से सबसे बड़ी वजह नशीली दवाओं की तस्करी है। इसके अतिरिक्त तेल चोरी, अपहरण और अवैध वसूली के चलते भी लोगों की हत्याएं की गई।

ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों के बीच अक्सर हिंसक झड़पें होती रहती हैं और लोगों को जान गवानी पड़ती है। हिंसक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मेक्सिको की सरकार लंबे समय से कवायद कर रही है लेकिन घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

If you like the article, please do share
News Desk