New York; इस वर्ष भी टाइम मैगजीन (Time Magazine) की 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सम्मिलित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी शामिल है। गौरतलब है कि इस सूची में ऐसे प्रभावशाली शख्सियतो को स्थान दिया जाता है जो समसामयिक विषय पर अपना प्रभाव डाल रहे हैं। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टाइम पत्रिका प्रभावशाली व्यक्तियों की सालना सूची बनाती आ रही है जिसमें दुनिया भर के महान व्यक्तियों को जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है को स्थान दिया जाता है। इसमें कई कलाकार, नेता, वैज्ञानिक, कार्यकर्ता और उद्यमी भी सम्मिलित होते हैं।
खबर है कि इस सूची की घोषणा अप्रैल 2018 में की जाएगी। सूची में सम्मिलित व्यक्तियों के नाम निर्धारित करने के बारे में अंतिम फैसला टाइम मैगजीन के संपादकों का होता है लेकिन पत्रिका ने पाठकों से इस वर्ष की सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों के बारे में ऑनलाइन वोट करने की मांग की है।
Read More-
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट से लगा 1 साल का बैन; बॉल टेंपरिंग मामला
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम वर्ष 2016 और 17 में भी टाइम मैगजीन में सम्मिलित था। इसके अतिरिक्त टाइम के संपादकों ने वर्ष 2015 में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल किया था।