लखनऊ के ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज में कक्षा 1 के छात्र पर चाकू से हमला

लखनऊ; हाल ही में गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम छात्र की मौत की घटना की तरह ही लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में भी कक्षा एक के छात्र पर चाकू से हमला होने की खबर सामने आई है। यह घटना विद्यालय की ही सीनियर छात्रा के द्वारा विद्यालय के ही टॉयलेट में घटित हुई।

यह घटना मंगलवार को लखनऊ के ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज (Brightland Inter College), त्रिवेणी नगर (Triveni Nagar) मे घटित हुई है। पीड़ित 6 वर्षीय कक्षा 1 के छात्र  के सीने और पेट में काफी गहरे घाव हो गए लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। छात्र के माता पिता ने बताया कि विद्यालय की ही कक्षा 6 की सीनियर छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया।

Brightland-School-

Image Courtesy-Google

पुलिस का कहना है कि अभी तक दोषी छात्रा को पहचाना नहीं जा सका है। पीड़ित छात्र के पिता ने कहा – ‘मुझे स्कूल के द्वारा मेरे बेटे के घायल होने की सूचना दी गई’| जबकि स्कूल स्टाफ इस घटना के पीछे की वजह ब्लू व्हेल गेम को बता रही है जिसकी वजह से छात्र ने खुदकुशी का प्रयास किया।

छात्र को स्कूल के द्वारा ही अस्पताल तक पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों का कहना है कि घाव किसी धारदार चीज जैसे चाकू से किए गए हैं। इस घटना के बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान है।

brightland inter college

स्कूल की डायरेक्टर वीना व्यास ने कहा कि वे रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मामले के बाद से अपने विद्यालय में सावधानी बरत रही हैं। वह इस बात की जांच में लगी हैं कि शायद यह घटना सुसाइड करने वाले गेम ब्लू व्हेल के कारण तो नहीं हुई है। जिसके चलते कई बच्चे इस गेम को खेलकर खुदकुशी कर चुके हैं। उन्होंने स्कूल परिसर में लगे 70 सिक्योरिटी कैमरा की फुटेज के द्वारा जांच की बात कही।

 

If you like the article, please do share
News Desk