‘जिस शख्‍स ने कभी ‘जेंटलमेन गेम’ क्रिकेट खेला हो, उसका UN में भाषण नफरत से भरा था’

'The person who has ever played' Gentlemen game 'cricket, his speech in UN was full of hate'

UN General Assembly : भारत की UN में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने राइट टू रिप्‍लाई प्रावधान का इस्‍तेमाल करते हुए पाकिस्‍तान को आईना दिखाया और कहा कि यूएन में इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था.

न्‍यूयॉर्क : न्यूयॉर्क (New York) में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में अपने पहले संबोधन में भारत (India) के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने वाले पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को शनिवार को भारत की तरफ से कड़ा और करारा जवाब दिया गया. भारत की UN में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने राइट टू रिप्‍लाई प्रावधान का इस्‍तेमाल करते हुए पाकिस्‍तान को आईना दिखाया और कहा कि यूएन में इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था. इमरान खान ने आतंकवाद (Terrorism) को सही ठहराया.

विदिशा मैत्रा द्वारा कही गईं प्रमुख बातें…

-इमरान ने दुनिया के सबसे बड़े मंच का दुरुपयोग किया.

-यूएन के मंच से पाकिस्‍तान ने परमाणु युद्ध की धमकी दी.

-पाकिस्‍तान अपने लोगों का नरसंहार करता है.

-पाकिस्‍तान 130 आतंकियों को पेंशन देता है.

-पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक 23 प्रतिशत से घटकर 1 प्रतिशत रह गए हैं.

-पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार हो रहे हैं.

-अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार करने वाला मानवाधिकारों की बात कर रहा है.

-इमरान खान ने यूएनजीए में भारत को लेकर सिर्फ झूठ कहा.

If you like the article, please do share
News Desk