नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. 15 मार्च, 1983 को होशियारपुर में जन्में हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह हैं. हनी इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सिंगर्स में शामिल हैं, जिसने गानों के बगैर हर शादी, हर पार्टी अधूरी लगती है. इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर माने जाने वाले हनी गंभीर मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से जुझ चुके हैं. 35वें जन्मदिन के मौके पर हनी ने अपनी बचपन की तस्वीर साझा कर, खुद को बधाई दी है.
हनी को बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी रही है. पंजाब से शुरुआती पढ़ाई के बाद उनका परिवरा दिल्ली शिफ्ट हुआ. दिल्ली आने के बाद हनी ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की. हनी ने दिल्ली में ऑर्गनाइज ‘वॉर ऑफ डीजे’ में परफॉर्म कर अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था. इस कॉम्पिटिशन में वे दूसरे पायदान पर आए थे. मिडनाइट ब्लूज में पहली पोजिशन हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिंगिंग के साथ उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग भी की.
Image Courtesy-google
इसके अलावा हनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे. अगस्त 2015 तक इस बात पर सस्पेंस था कि वे शादीशुदा हैं या नहीं, लेकिन रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉक स्टार’ में अचानक पत्नी शालिनी को लाकर उन्होंने अपने शादीशुदा होने की पुष्टि की थी.
यह भी पढ़े –
हनी गंभीर मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जुझ चुके हैं. कहा तो यह भी गया कि उन्होंने रिहैब सेंटर में इलाज कराया है. इस बारे में हनी ने कहा था, “सच ये है कि मैं बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहा हूं. यह सब 18 महीने चला, इस दौरान मैंने चार डॉक्टर्स बदले. दवाइयां मुझ पर काम नहीं कर रही थीं. मेरे साथ अजीब चीजें हो रही थीं.”
खैर अब हनी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्होंने बॉलीवुड में वापसी भी कर ली है. हालिया रिलीज फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए हनी ने दो गाने दिए. दोनों सॉन्ग्स हिट रहे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई.