ये दिल दहला देने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के हरसरू गांव से सामने आया है. यहाँ रहने वाली एक शातिर महिला ने एक बुजुर्ग को पहले अपने जाल में फंसया फिर उसके बाद पैसे और प्रॉपर्टी खुद के नाम करवाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगी. इस मामले में पुलिस ने 64 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर शातिरमहिला को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बताते चले सरकारी विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग की उनके भाई के ड्राइवर ने एक महिला से अप्रैल में मुलाकात करवाई थी. उस महिला ने उसने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए रिटायर्ड बुजुर्ग से केंद्रीय विद्यालय में सिफारिश की बात कही, जिसके बाद दोनों के बीच अक्सर मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब एक महिला ने बुजुर्ग को अपने फ्लैट पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पिलादिया, जिसके बाद वो बेहोश हो गए. और जब होश में आने के बाद वो बुजुर्ग बेसुध हालत में अपने घर पहुंचा. वहीं कुछ दिन बाद ही महिला ने बुजुर्ग को बताया कि बेहोशी के दौरान उसने अपने साथ कुछ अश्लील वीडियो बनाए थे, जो उसके मोबाइल में मौजूद हैं. बस यहीं से ब्लैकमेलिंग के खेल की शुरुआत हो गयी.
अब ब्लैकमेलर महिला आए दिन बुजुर्ग से पैसों की डिमांड करने लगी. इतना ही नहीं उसने वीडियो सार्वजनिक करने की भी धमकी दी. उसने पहले एक जमीन अपने नाम करवा ली, इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 92 में एक फ्लैट के कागज भी अपने कब्जे में ले लिए. दोनों में अब ये तय हुआ था कि इसके बाद वह कभी भी ब्लैकमेल नहीं करेगी. लेकिन कुछ ही दिन बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोबारा ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया. इस बार उसने ट्यूलिप सोसाइटी में फ्लैट दिलाने की मांग की. जिसके बाद बुजुर्ग ने गुरुग्राम पुलिस से शिकायत की और महिला को गिरफ्तार करवाया.