रेलवे करेगा 1 लाख 10 हज़ार पदों पर भर्ती

नई दिल्ली (New Delhi) ; 7 साल के बाद रेलवे सुरक्षा बल बंपर नौकरियां लेकर आ रहा है। भारतीय रेल ग्रुप C में 1लाख से भी ज्यादा नौकरियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब RPF में भी 10000 से ज्यादा नौकरियां आने वाली हैं। इसके लिए प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी।

RRB

खबर है कि इसकी अधिसूचना जून में प्रकाशित होगी और नौकरी की पूरी प्रक्रिया अगले साल मार्च 2019 तक पूरी कर ली जाएगी। रेलवे सब इंस्पेक्टर पद पर 1111 नौकरी और कांस्टेबल पद पर 9100 नौकरी देने जा रहा है। इसमें 4200 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। कांस्टेबल के लिए 10वीं पास और सब इंस्पेक्टर पद के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होगी।

Read More-

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन

अपनी याददाश्त को ऐसे बनाएं बेहतर; How to Improve Memory

railway exam

Image Courtesy-google

दोनों ही पदों के लिए पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी में पास होना अनिवार्य होगा। इस टेस्ट में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस टेस्ट में रिक्त पदों से 10 गुना ज्यादा बच्चों को चुना जाएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 16 मीटर की दौड़ 5:45 मिनट में पूरी करनी होगी जबकि महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3:40 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके पश्चात पुरुषों को 14 फुट और महिलाओं को 9 फुट लॉन्ग जम्प और 4 फुट और 3 फुट का हाई जम्प टेस्ट पास करना होगा।

If you like the article, please do share
News Desk