अक्सर हम पहली ही मुलाकात (First Impression) में दूसरों को अच्छा या बुरा मान लेते हैं पर कई बार ऐसी धारणा पूरी तरह से गलत साबित होती है। इसलिए कभी भी किसी व्यक्ति को समझने के लिए कुछ समय देना आवश्यक है। कई बार हम भी जाने अनजाने दूसरों के प्रति अपनी गलत राय बना लेते हैं। अंग्रेजी में एक कहावत है- ‘First Impression is the last impression.’ यह कहावत कुछ हद तक तो सही है पर यह जरूरी नहीं कि पहली मुलाकात में ही हम किसी व्यक्ति के बारे में सब कुछ जान लें।
First impressions are based on a wide range of characteristics: age, race, culture, language, gender, communication style, accent, physical appearance, posture, voice, etc.
थोड़ा समय अवश्य लें
हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं कुछ लोग काफी खुले स्वभाव के होते हैं वे अपनी पहली ही मुलाकात में दूसरों के साथ बड़ी सहजता से बातचीत करने लगते हैं। ऐसे लोगों को समझना काफी आसान होता है पर कुछ लोग बहुत ज्यादा शांत और शर्मीले होते हैं जो कम बोलते हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो हमें उसके बारे में कुछ ही बातें मालूम पड़ती है और अपने पुराने अनुभवों के आधार पर हम उसके बारे में अपनी राय बना लेते हैं। जो कई बार गलत साबित होती हैं इसलिए अगर पहली मुलाकात में हमारे मन में किसी व्यक्ति की नकारात्मक छवि बनती है तब भी हमें उसे सच नहीं मान लेना चाहिए बल्कि थोड़ा समय अवश्य लेना चाहिए। धैर्यपूर्वक उस व्यक्ति को समझने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए।
Read More-
कामयाबी होगी कदमों में; Positive thinking Results in Success
कहीं आप भी तो नहीं हैं हीनभावना (Inferiority Complex) के शिकार
परिस्थिति का असर
कभी कभी परिस्थिति भी हमारे फर्स्ट इंप्रेशन को खराब कर देती है। मैं आपसे एक रोचक अनुभव शेयर करती हूं। एक बार हमारे पड़ोस में एक नया परिवार शिफ्ट हुआ जब मैं पहली बार उनके घर गई तो मैंने देखा कि वह बहुत ऊंची आवाज में बच्चों को डांट रही थी। तब मेरे मन में यह विचार आया कि यह कितनी झगड़ालू है लेकिन बाद में पता चला कि उस दिन वह अपना घरेलू सामान व्यवस्थित कर रही थी और उसी समय अलमारी की चाबी खो गई और बच्चे उनसे टीवी चलाने की जिद कर रहे थे। इसी वजह से वह उन्हें डांट रही थी। सच्चाई जानने के बाद मुझे अपनी सोच पर बहुत अफसोस हुआ।
समझना है जरूरी
Image Courtesy-google
किसी भी इंसान के व्यक्तित्व की कई परतें होती हैं जो दूसरों के सामने धीरे-धीरे खुलती हैं इसलिए पहली मुलाकात में ही किसी अजनबी के बारे में सब कुछ जान लेना और उसके बारे में अपनी राय बना लेना गलत होगा। बेहतर यही है कि किसी व्यक्ति से पहली बार मिलने के बाद उसे समझने के लिए खुद को थोड़ा समय अवश्य दें। इससे हमारे लिए दूसरों के बारे में सही राय बनाना आसान हो जाएगा।
कुछ अन्य जरूरी बातें
- पहली मुलाकात में किसी अजनबी से ज्यादा प्रभावित न हो क्योंकि कुछ लोग दूसरों के सामने अच्छा इंप्रेशन जमाने की कला ( manipulative) में माहिर होते हैं। ऐसे लोगों को थोड़े समय तक परखने के बाद ही इनके बारे में कोई राय बनानी चाहिए।
- अगर बातचीत के दौरान कोई व्यक्ति लगातार सिर्फ अपने बारे में बोल रहा है और आपको बोलने का मौका भी नहीं दे रहा है तो ऐसे लोगों पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए।
- शर्मीले लोगों को समझने के लिए आपको खुद ही उनसे बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि वे आपसे बातचीत करने में स्वयं को सहज महसूस करें। तभी वे आपके साथ खुलकर बात कर पाएंगे।
- जब हम तनावग्रस्त होते हैं तो किसी से मिलते वक्त उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते। इससे आमतौर पर हमारे मन में उनके प्रति नकारात्मक धारणा पैदा होती है इसलिए अच्छे मूड में होने पर हमें उससे दोबारा मिलना चाहिए।