केरल में निपाह वायरस (Nipah virus) से दो और लोगों की मौत

What-is-Nipah-Virus-Kerala

New Delhi; केरल में निपाह वायरस (Nipah virus) ने सोमवार को दो अन्य जिंदगियां छीन ली। अब तक इस विषाणु की चपेट में आने के कारण मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है। पिछले दो हफ्तों में केरल के कोझिकोड (Kozhikode) जिले में इस वायरस से कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

nipah virus

मरने वाले व्यक्तियों का इलाज कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इस बीमारी के इलाज के लिए बने अलग वार्ड में दोनों को रखा गया था। वायरस तेजी से फैलता जा रहा है और लोगों के मरने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल सरकार अलर्ट हो गई है। वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि इस वायरस के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इससे पीड़ित लोगों के खून के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

nipah-virus-alert-kozhikode-

Image Courtesy-google

खबर है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है। जो बीमारी की तह तक जाने में जुटी हुई है। साथ ही इस वायरस से बचने की सावधानियां भी लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने विषाणु के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि यह एक घातक एवं दुर्लभ विषाणु है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखे पत्र में रामचंद्रन ने कहा कि उनके लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र वताकरा में कुट्टियाडी तथा पेरम्ब्रा सहित कुछ पंचायत क्षेत्र घातक विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक को राज्य सरकार की सहायता करने के लिए केरल के कोझिकोड की यात्रा करने का निर्देश भी जारी कर दिया है।

If you like the article, please do share
News Desk