सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावती (Padmavati) को बड़ी राहत

नई दिल्ली ; सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावती (Padmavati) के रिलीज को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। कोर्ट ने विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए इस फिल्म पर प्रतिबंध को हटा दिया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गुरुवार को लिया गया इससे संजय लीला भंसाली जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर है, को बड़ी राहत मिली है। अब यह फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी।

Padmavati-

गौरतलब है कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने अन्य राज्यों को भी इस प्रकार के प्रतिबंध के आदेश देने पर रोक लगा दी। विवादों से घिरी यह फिल्म शुरुआत से ही दिक्कतों का सामना करती चली आ रही थी।

 एक के बाद एक कई राज्यों द्वारा इस फिल्म पर प्रतिबंध लगना और फिल्म के कलाकारों को जान लेवा धमकियां मिलना  इस फिल्म की  मुख्य परेशानियां थी प्रदर्शन पर रोक हटाने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म के कलाकारों को भी सुरक्षा प्रदान की है। सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। अब इस फिल्म पर किसी भी राज्य द्वारा बैन लगाने का अधिकार नहीं है।

Read More-

एक दूसरे से टकराते नहीं नजर आएंगे शाहरुख और आमिर खान

‘पद्मावती’ में शाही अवतार में दिखेंगे शाहिद कपूर

काफी अटकले झेल चुकी पद्मावती  में मुख्य किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी इस खबर से काफी खुश है। दीपिका पादुकोण जो रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं, उन्हे भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी राहत मिली है।

padmavati-

Image Courtesy-google

इस फिल्म का विरोध करने वाले राजपूत समुदाय का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र में बदलाव दिखाया गया है| जिसके चलते इस फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए| इस फिल्म में शाहिद कपूर रतन सिंह का किरदार और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

If you like the article, please do share
News Desk