गर्मियों में खुशमिजाज बनाएंगी ये खुशबुएं, Perfume Testing Tips

perfume

गर्मियों के मौसम में अपने मूड को खुशमिजाज बनाएं रखना बेहद आवश्यक है। गर्मी का मौसम ही कुछ ऐसा होता है कि एक अलग सी महक पूरे माहौल को बदल देती है। इस मौसम में तेज, स्पाइसी खुशबू की जगह हल्की फ्रूटी और फ्लोरल खुशबू मन को भाने लगती है। गर्मियों के मौसम में हमेशा से इस्तेमाल किए जाने वाले परफ्यूम, सेंट, डियो और बॉडी स्प्रे को बदलने का मन करने लगता है। गर्मियों में ऐसी खुशबू अच्छी लगती है जो मन को ताजगी और तरावट दे परफ्यूम कैसे चुने (Perfume Testing Tips) , यह एक बड़ा मुश्किल सवाल होता है। किसी नई खुशबू को आजमाते हुए भी एलर्जी का डर बना रहता है। इसके अलावा भी कई परेशानियां और सवाल हमारे सामने खड़े हो जाते हैं।

परफ्यूम जांचने के तरीके (Perfume Testing Tips)

perfume-tips-and-tricks-

  • जब किसी सेंट (Scent), डियो (Deodorant)या परफ्यूम को चेक करना हो तो कभी सुबह के समय इसे स्प्रे न करें।
  • जिस कमरे में परफ्यूम स्प्रे कर रहे हो वह खुला और हवादार होना चाहिए।
  • परफ्यूम का लेबल ध्यान से पढ़ें और देखें कि इस परफ्यूम में किसी प्रकार का कोई ऐसा केमिकल तो नहीं है जिससे आपको एलर्जी हो सकती है।
  • जिस हिस्से पर आपको स्प्रे करना हो वहां की स्किन साफ होनी चाहिए।
  • हमेशा कलाई के पिछले हिस्से पर ही स्प्रे करें। परफ्यूम लगाने के बाद कलाइयों को आपस में न रगड़े। इससे गंध पर असर पड़ सकता है। परफ्यूम स्प्रे करने के बाद कुछ देर तक इंतजार करें। कुछ देर के बाद ही परफ्यूम की वास्तविक खुशबू का पता चलता है।
  • ध्यान रहे कि हर किसी के शरीर की गंध अलग होती है और परफ्यूम का असर भी अलग-अलग हो सकता है।
  • बार-बार परफ्यूम का ब्रांड बदलने से बचें आप जिस भी ब्रांड के परफ्यूम को इस्तेमाल कर रहे हैं कोशिश करें उसी ब्रांड के अन्य परफ्यूम आजमाएं|
  • एक बार में कई परफ्यूम स्प्रे न करें वरना आप कंफ्यूज हो जाएंगे और हर बार स्प्रे करने के बाद कॉफी बींस जरूर सुंघिये।

Read More-

कुदरती देखभाल से निखरेगा रूप व सौंदर्य,Beauty Care tips at Home

गर्मियों में भी खुद को रखें तरोताज़ा, Stay Fresh in Summers

गर्मियों में परफ्यूम का चुनाव 

perfumes selection

Image Courtesy-google

गर्मियों का मौसम डियो और परफ्यूम को बदलने के लिए परफेक्ट होता है। फ्रेश और नेचुरल नेचर इंस्पायर्ड सेंट या फिर फ्रूट इंस्पायर्ड सेंट जैसे ग्रेपफ्रूट, स्ट्रॉबेरी और लाइम की खुशबू ही इस मौसम के लिए बेहतर होते हैं। सिट्रस, फ्रूटी, वुडी, लाइट फ्लोरल सेंट ही इस मौसम में अच्छे लगते हैं। इस मौसम में एक से दो बार स्प्रे किया जाना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इतना अधिक स्प्रे न कर दें कि आसपास के लोगों को परेशानी होने लगे। अगर आप चाहती हैं कि आपका परफ्यूम देर तक साथ निभाए तो लेयरिंग प्रोडक्ट्स ट्राई करें। जैसे- सोप, बॉडी लोशन, मॉश्चराइजर आदि। लेकिन यह प्रसाधन हल्की गंध वाले हो और आपके परफ्यूम पर इनकी खुशबू भारी न पड़ जाए।

यदि आप सार्वजनिक स्थल पर हैं या एयर कंडीशनर रूम में कई घंटे काम कर रहे हैं तो तेज गंध कभी इस्तेमाल न करें। हो सकता है आपको इसका पता न चले लेकिन आपके आसपास के लोगों और आपके सहयोगियों को परेशानी हो सकती है।

If you like the article, please do share
News Desk