OnePlus 7 की पहली सेल शुरू, अगर आपके पास है इस बैंक का कार्ड तो पाए 2 हज़ार का डिस्काउंट

Start the first cell of OnePlus 7, if you have a card of this bank, then get a discount of 2 thousand

हर रोज़ भारतीय बाज़ार में टेलिकॉम कंपनियां  अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती है. जिसमे  लेटेस्ट कैमरा और भी लेटेस्ट फीचर रहते है. जो ग्राहकों को पसंद भी आते है. जिनकी तलाश में युजेर्स  को तलाश भी रहती है और क्यों ना हो आज के समय को देखते हुए हर किसी की इच्छा होती है उसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी  वाला स्मार्ट फ़ोन हो जो किसी भी स्मार्ट फ़ोन को टक्कर दे सके तो अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ. बताते चले देश की दिग्गज मोबाइल मकर OnePlus के स्मार्टफोन्स OnePlus 7 को आज यानी कि 4 जून पहली सेल रखी गई है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से अमेज़न, वनप्लस स्टोर्स और रीटेल पार्टनर स्टोर पर होगी. इस फोन की खरीद पर ग्राहक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. अगर इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2 हज़ार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स.

जानिए क्या है ऑफर्स

OnePlus 7 के फीचर्स : OnePlus 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल है. इसका  असपेक्ट रेशियो 19.5:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर और एड्रिनो जीपीयू 640 के साथ आता है. फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. फोन दो रैम ऑप्शन 6GB और 8GB में आता है.भारत में इतनी है OnePlus 7 Pro की कीमत

सबसे पहले बात करें कीमत की तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है, जो कि 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 

If you like the article, please do share
News Desk