साउथ की कलाकारा तृषा कृष्णन बनी यूनिसेफ की सेलिब्रिटी एडवोकेट

साउथ की कलाकारा तृषा कृष्णन जो अभी तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उन्हें यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में नियुक्त किया गया है। सोमवार को इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस डे के मौके पर उन्हें बच्चों के अधिकारों के लिए यूनिसेफ(UNICEF)की सेलिब्रिटी एडवोकेट नियुक्त किया गया। अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के बाद भारतीय कलाकारों में यह तीसरी अदाकारा होंगी जिन्हें इस प्रकार का सम्मान दिया गया।

तृषा से बातचीत करते हुए उनसे उनकी यूनिसेफ एडवोकेट के रूप में और एक कलाकार के रूप में जिम्मेदारियो के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा बच्चों के लिए घर में माता पिता का नियंत्रण और सेंसर सर्टिफिकेट पर गंभीरता से विचार करना जरूरी है क्योंकि बच्चे नासमझ होते हैं और उन्हें किसी चीज से प्रभावित होने पर आरोपित नहीं किया जा सकता। हमें जिम्मेदार वयस्क के रूप में उन्हें यह बताने में सक्षम होना चाहिए कि बच्चों के एक निश्चित उम्र के लिए क्या सही है और क्या गलत है,क्या कर सकते हैं और क्या नहीं।

उन्होंने कहा -‘जब बच्चे टीवी स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली चीजों से प्रभावित होते हैं तो उस समय शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले ड्रिंकिंग और स्मोकिंग सीन पर वार्निंग भी दिखाई जाती है जिससे बच्चों को उसके गलत प्रभाव के बारे में पता चले’।

यकीन मानिए जब लोग इन नियमों और सिद्धांतों को समझ जाएंगे और उनको अपनाएंगे तो हमारा देश एक बेहतर देश के रूप में उभर कर आएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यूनिसेफ एडवोकेट के रूप में सम्मानित किया गया है और बच्चों के अधिकारों के लिए उनकी जिम्मेदारी अब और भी अधिक बढ़ गई है। वे इस सम्मान को दबाव पूर्ण कार्य के रूप में नहीं देखती।

तृषा पहली दक्षिण भारतीय कलाकारा हैं जिन्होंने यूनिसेफ से यह सम्मान प्राप्त किया है। वे अधिकतर केरल और तमिलनाडु में काम करती हैं।

If you like the article, please do share
News Desk