विवादों में घिरे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दें। सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा 10 जून को दिया था पर सार्वजनिक रविवार को किया है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री या राज्यपाल के बजाए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विरोधी दल सिद्धू के इस कदम को दबाव की राजनीति मानकर चल रहे हैं.
Congress' Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) has resigned from Punjab cabinet. https://t.co/NmKxkkhHr8
— TIMES NOW (@TimesNow) July 14, 2019
कपिल शर्मा के पोपुलर शो शो में भी नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी आसान नहीं
बताते चले वैसे कपिल के शो में भी नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी आसान नहीं है क्योंकि उनकी जगह इस वक्त अर्चना पूरन सिंह शो को बखूबी संभाल रही है, शो की लोकप्रियता बनी हुई है, ऐसे में शायद चैनल भी नहीं चाहेगी कि वो शो में कोई बड़ा बदलाव करे। फिलहाल क्या होगा और क्या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस वक्त सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू पर बने जोक्स की बाढ़ आई हुई है।
लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा से जोड़ते हुए कई मजेदार मीम्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘इस्तीफे के बाद नई नौकरी की तलाश में सिद्धू
एक यूजर ने लिखा, ‘अब लगता है अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी जाएगी क्या. वैसे सिद्धू पल्टूराम हैं
एक यूजर ने सिद्धू के इस्तीफे वाले ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब ये अपना सीवी कपिल शर्मा को भेजने जा रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो बीजेपी ज्वाइन कर लो. थोड़ा पंजाब के हित में काम करो और कपिल शर्मा शो में वापसी करो
Congress leader Navjot Singh Sidhu tweets copy of his resignation letter, states, "My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019." pic.twitter.com/lp1dLyLv8u
— EconomicTimes (@EconomicTimes) July 14, 2019