सलमान व प्रियंका को मिला 500 प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान

salman-priyanka-

मुंबई; हाल ही में वैरायटी मैगजीन ने विश्व भर से 500 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारत से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शामिल है। इन दोनों के अतिरिक्त प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर, एकता कपूर और आदित्य चोपड़ा भी शामिल हैं। भारत से कुल 12 व्यक्तियों का नाम इस सूची में दर्ज हुआ है।

salman-khan-priyanka-chopra-part-varietys-list-500-influential-business-leaders-

इस सूची में पिछले वर्ष के रिकॉर्ड के आधार पर मनोरंजन में बेहतरीन काम करने वाले व्यक्तियों को चुना जाता है। जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अमेरिकी टेलीविजन पर भी क्वांटिको के द्वारा वहां अपना नाम कमा रही हैं वहीं दूसरी ओर सलमान खान भी बॉक्स ऑफिस पर हिट नजर आते हैं।

Variety Magazine-

Variety is a weekly American entertainment trade magazine and website owned by Penske Media Corporation.

यह भी पढ़े-

शादी से पहले भारती (Bharti @ Lalli) ने एन्जॉय की बैचेलरेट पार्टी

एक दूसरे से टकराते नहीं नजर आएंगे शाहरुख और आमिर खान

500 व्यक्तियों की इस लिस्ट में 362 लोग अमेरिका के हैं 28 यू के से हैं, 20 व्यक्ति चीन के, 16 फ्रांस के, 15 जर्मनी से, 12 भारत से, 6 स्पेन से और मेक्सिको से 4 लोगों का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त इस सूची में स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रा, मुकेश अंबानी और जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका भी शामिल हैं।

If you like the article, please do share
News Desk