गुलाब के फूल में छिपे हैं खूबसूरती के ढेरों राज, Rose Benefits

rose benefits

फूलों को देखकर किसका मन प्रसन्न नहीं होता। रंग-बिरंगे फूल मन को खुश कर देते हैं और इनकी भीनी-भीनी खुशबू खुशी ही नहीं देती बल्कि सारी थकान व चिंताओं को भी दूर कर देती है। गुलाब का फूल (Rose flower) देखने में तो अच्छा लगता ही है साथ ही इसके अनेक फायदे (Rose Benefits) भी है।यह हमारी त्वचा का खास ख्याल रखता है। खूबसूरती के साथ-साथ यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है।आइये जानते हैं गुलाब का इस्तमाल कैसे हमारी खूबसूरती को और भी निखार सकता है।

rose-water-benefits-sensitive-skin

1. जलन रोधक (Anti -Irritating)-

गुलाब की पत्तियां, गुलाब जल व गुलाब का तेल यह तीनों हमारे लिए बहुत उपयोगी है। गुलाब जल त्वचा पर किसी भी स्थान पर होने वाली जलन, खुजली, रुखापन,लाल चकत्ते आदि मे राहद देता है। सूरज की किरणों से त्वचा पर हुए कालेपन को भी यह दूर कर देता है। शरीर की नमी बनाए रखता है।

Rose-water--for-glowing-skin-1

2. सुकून भरी नींद (For Good Sleep)-

गुलाब की खुशबू मन को राहत देने वाली होती है। यह हमें चिंता मुक्त कर देती है और हम ताजगी का अनुभव करते हैं। नहाने के पानी में गुलाब जल का इस्तमाल करने से हमें नींद भी अच्छी व गहरी आती है।

Read More-

घर पर ऐसे करें पैरों की सफाई यानी पेडीक्योर (Pedicure)

ऐसे रखें अपनी त्वचा को सालों साल तक जवां

3. एंटी बैक्टीरियल (Anti-Bacterial)-

rose is more useful for oily Skin

गुलाब में बैक्टीरिया रोधी तत्व पाए जाते हैं। चेहरे पर या शरीर के किसी भी अंग पर हुए दाग धब्बों,जले कटे का निशान आदि को मिटाता है। यह चोट व घाव भरने में भी मददगार होता है क्योकि यह एक एंटीसैप्टिक का भी कार्य करता है।

4. तैलीय त्वचा में लाभदायक (For Oily skin)-

गुलाब जल का प्रयोग सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल होता है किंतु तैलीय त्वचा में यह अधिक लाभकारी होता है। अपनी त्वचा से अत्यधिक तेल को बाहर निकालने के लिए मुल्तानी मिट्टी व गुलाब जल का गाढ़ा पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे रोम छिद्र खुल जाते हैं और अत्यधिक तेल बाहर निकलना भी कम हो जाता है ।

clay & rose water-face-mask

5. गोरी व निखरी त्वचा के लिए (For Fair & Glowing Skin)-

गुलाब जल नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है और चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है। इससे चेहरा खिला खिला रहता है।

6. मेकअप छुड़ाने के लिए (To remove Make-up)-

Rose is a makeup-remover

गुलाब जल का इस्तेमाल हम रुई के माध्यम से मेकअप छुड़ाने मे भी कर सकते हैं। गुलाब जल व नारियल के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे से मेकअप उतारने में इस्तेमाल होता है। गुलाब जल को रोजाना सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से रूई के माध्यम से लगा कर भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

7. लिपस्टिक के तौर पर (To make Lipstick)-

इसका प्राकृतिक गुलाबी रंग होंठो को रंगने में भी किया जाता है। गुलाब जल की पत्तियों के प्रयोग से सुर्ख गुलाबी रंग की लिपस्टिक बनाई जाती है जो होंठो को भी कोई नुकसान नहीं देती।

8. झुर्रियों को समाप्त करने में (To remove Wrinkles)-

rose-removes wrinkles

Image Courtesy-google

गुलाब जल का नियमित उपयोग बुढ़ापे की प्रक्रिया को भी कम कर देता है। यह एक एंटी एजिंग एजेंट है जो सेल्स को मजबूत बनाता है और नई कोशिका को बनने में मदद करता है साथ ही झुर्रियों को खत्म करके त्वचा में चमक लाता है। कील-मुहासों को दूर करने में यह काफी उपयोगी है। यह शरीर से अत्यधिक तेल बाहर निकालता है इसके साथ ही यह गंदगी व धूल मिट्टी को भी चेहरे से हटाता है। यह त्वचा के Ph को भी मेंटेन करता है ताकि कील- मुहासे चेहरे पर न आ सके।

If you like the article, please do share
News Desk