क्लीन नोट पॉलिसी के तहत कई नोटों का रंग रूप बदलने के बाद अब आरबीआई ने 20 रुपये के नोट का भी रंग रूप बदल दिया है।
बदले हुए रंग रूप में ये नया नोट बहुत जल्द ही आपकी जेब तक पहुंचेगा। इसकी पहली खेप यूपी के कानपुर स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच चुकी है।
जल्द ही कानपुर कार्यालय से नए नोटों की गड्डियां शहर की बैंक शाखाओं में पहुंचाई जाएंगी। इस नोट के आने से 20 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं होंगे वे भी चलते रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले चरण में करीब दो सौ करोड़ रुपये के नोट यहां भेजे गए हैं। इस नोट में काफी बदलाव किए गए हैं।
हल्का पीला और हरापन लिए इस नोट के एक तरफ विश्व धरोहर अजंता एलोरा की गुफाओं की तस्वीर छापी गई है जो इसकी खासियत है। वहीं पुराने नोट की तुलना में यह करीब 20 फीसदी छोटा है।
आपको बता दे कि आठ नवंबर 2016 को देश में हुई नोटबंदी के बाद ये रिजर्व बैंक द्वारा ये सातवीं नई करेंसी जारी की गई है। इससे पहले 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक देश में 20 रुपये के 492 करोड़ नोट चलन में थे। मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई। तब देश के कुल नोटों में 20 रुपये के नोट 9।8 फीसदी थे।