राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड; निधास ट्रॉफी

kl-rahul-

कोलम्बो : निधास ट्रॉफी (Nidhas Trophy) त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के केएल राहुल (K L Rahul) के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। मेजबान श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में राहुल हिट विकेट आउट हो गए और टी-20 इंटरनेशनल में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

प्रेमदास स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान श्रीलंका (Sri Lanka) के गेंदबाज जीवन मेंडिस की सनसनी गेंद खेलते हुए राहुल क्रीज़ पर काफी पीछे हट गए और इसके चलते उनका पिछला पैर स्टंप को टच हो गया जिस कारण उन्हें 18 रन का स्कोर बनाने के बाद हिट विकेट होने पर वापस जाना पड़ा।

Rahul_

अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के चार भारतीय एक दिवसीय मैच में हिट विकेट हो चुके हैं। राहुल T 20 इंटरनेशनल मैच में हिट विकेट आउट होने वाले भारतीय टीम के पहले बल्लेबाज हैं। वैसे वनडे के लिहाज से देखा जाए तो अब तक चार भारतीय क्रिकेटर इस प्रकार हिट विकेट आउट हो चुके हैं। वनडे मैचों में अब तक कुल 65 बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो चुके हैं|

वनडे इंटरनेशनल मैचों में नयन मोंगिया हिट विकेट आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज थे। वर्ष 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ वह इस तरह से आउट हुए थे। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले वर्ष 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान हिट विकेट आउट हुए थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हिट विकेट आउट हो चुके हैं। वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के दौरान वे हिट विकेट हुए थे

क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 158 बार बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे।

If you like the article, please do share
News Desk