लंदन; ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सोमवार 20 नवंबर को अपनी शादी की 70वीं सालगिरह मनाएंगी। महारानी एलिजाबेथ की शादी नौसेना अधिकारी (नेवल ऑफिसर) फिलिप माउंटबेटन के साथ 20 नवंबर 1947 को हुई थी जिसमें कई महान व शाही लोग दुनिया भर से आए थे। 70 साल के बाद अब एलिज़ाबेथ 91वर्ष की हो गई है और उनके पति फिलिप 96 वर्ष के हैं।
इस बार 20 नवंबर को वह अपनी प्लैटिनम एनिवर्सरी एक छोटी सी फॅमिली पार्टी के साथ विंडसर कैसल लंदन में मनाएंगे। इस एनिवर्सरी पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।
Image courtesy-google
ग्रीक में पैदा हुए फिलिप एलिजाबेथ की ग्रेट ग्रैंड मदर क्वीन विक्टोरिया के वंशज हैं। उन्होंने 65 वर्षों तक अलिज़ाबेथ के साथ उनके शासनकाल में उनका साथ दिया। फिलिप ने एलिजाबेथ के साथ लंबा समय बताया और यह खास एनिवर्सरी उन दोनों के वैवाहिक जीवन की खुशहाली का प्रतीक होगी। फिलिप ने हमेशा एलिज़ाबेथ के हर उस काम में जिसमें उन्हें फिलिप की आवश्यकता थी, सहयोग किया। फिलिप एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो महारानी से अपने विचारों को उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकते थे यह फिलिप की मर्जी थी कि वह उनसे किस लैंग्वेज में बात करे।
प्रिंस फिलिप एलिजाबेथ से पहली बार तब मिले थे जब उनकी चचेरी बहन प्रिंसेस मारिया की शादी एलिजाबेथ के अंकल ड्यूक के साथ 1934 में हुई थी। उस समय फिलिप ने अपने भविष्य में अपनी लाइफ पार्टनर के रुप में एलिजाबेथ को पसंद किया था। उसके बाद 13 वर्ष की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ अपने माता-पिता के साथ ब्रिटेन के रॉयल नावेल कॉलेज घूमने गई थी उस समय फिलिप वहां पर कैडेट थे।
इस कपल ने 1997 में अपनी पचासवीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी जिसमें महारानी एलिजाबेथ ने अपने पति फिलिप को व्यक्तिगत श्रद्धांजलि दी थी और कहा था कि फिलिप कई सालों साल तक साधारण तरीके से मेरी ताकत बनकर मेरे साथ रहे हैं। 2007 में ब्रिटिश कपल ने अपनी डायमंड वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी। अभी तक किसी ब्रिटिश सम्राट ने अपनी डायमंड वेडिंग एनिवर्सरी नहीं मनाई है।