नोकिया / 5 रियर कैमरा वाला प्योरव्यू लॉन्च, 60MP की इमेज बनाएगा; 5 हजार का लॉन्चिंग ऑफर मिलेगा

PureView launcher with Nokia / 5 rear camera will create an image of 60MP; 5 thousand launches offer

गैजेट डेस्क. नोकिया के राइट्स वाली फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया 9 प्योरव्यू लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपए तय की है। इसे मिडनाइट ब्लू कलर में 17 जुलाई से खरीदा जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल के 5 रियर कैमरा दिए हैं, जो 60 मेगापिक्सल की इमेज तैयार करते हैं। बता दें कि कंपनी ने ट्वीट करके इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म किया था।

नोकिया प्योरव्यू का लॉन्चिंग ऑफर और फीचर्स

  1. HMD ग्लोबल की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे खरीदने पर 5 हजार रुपए के गिफ्ट कार्ड दे रही है। साथ ही, कंपनी 5 हजार रुपए कीमत वाले नोकिया 705 ईयरबड्स भी दे रही है। हालांकि, दोनों ऑफर लिमिटेड समय के लिए हैं। HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
  2. इसमें 12-मेगापिक्सल के पांच रियर कैमरा के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। फोन में 5.99-इंच का क्वॉड HD+ POLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करती है। ये 6GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है।
  3. इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। ये वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में 3,320mAh की बैटरी है। ये वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, NFC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
If you like the article, please do share
News Desk