प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के गुरेज में मनाएंगे अपनी दिवाली

गुरेज, जम्मू कश्मीर :हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली सिपाहियों के साथ मना रहे हैं। इस बार वे जम्मू कश्मीर के गुरेज नामक स्थान पर हैं भारतीय सेना ने कहा के प्रधानमंत्री गुरेज पहुंच चुके हैं। गुरेज घाटी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास बांदीपुरा नामक जिले में स्थित है,जहां 15 कॉर्प के सिपाही तैनात हैं। आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत और अन्य सीनियर ऑफिसर उनके साथ तैनात हैं जो लगातार न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को इसकी जानकारी दे रहे हैं।

दिवाली पर कश्मीर में यह उनकी दूसरी उपस्थिति होगी। इसके पहले वह 2014 में जब BJP की सरकार केंद्र में आई थी,तब आए थे और उन्होंने अपना पूरा एक दिन सियाचिन जो विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध मैदान है में बिताया था और 570 करोड़ की धनराशि जम्मू कश्मीर में 1 महीने पहले आई बाढ़ में हुए नुकसान की भरपाई के लिए देने की घोषणा की थी।

Also Read : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी की शानदार जीत की पूरी संभावना

Also Read : भारत में सुरक्षा परिषद में पहुंचने की कुंजी ‘वीटो को ना छुए’’: निकी हैली

2015 में उन्होंने अपनी दिवाली इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर, पंजाब में मनाई थी और पिछले साल दिवाली पर वे हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर थे । तब उन्होंने कहा था आपको अपनी दिवाली अपने लोगों के साथ मनानी चाहिए इसीलिए मैं यहां आया हूं। उन्होंने इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस या ITBP को चीन के करीब स्थित बॉर्डर,किन्नौर के पास Sumdo नामक स्थान पर भेजने की बात कही।

 

If you like the article, please do share
News Desk