अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को मिली चीन के राष्ट्रपति की सलाह

Chinese leader Xi Jinping

पेइचिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने आशा जताई है कि उत्तर कोरिया, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाली वार्ता बिना किसी बाधा के संपन्न होगी और प्योंगयांग के परमाणु नि:शस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति होगी। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, शी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू- यंग के साथ बैठक में यह टिप्पणी की। चुंग उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग- उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ पिछले सप्ताह हुई बातचीत से शी को अवगत कराने चीन आए हैं।

 CHINA_xi-jinping
Image Courtesy- google
 
 उत्तर कोरिया के नेता किमजोंग उन अप्रैल के अंत में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे- इन से असैन्य जोन में मिलने को राजी हुए हैं जबकि ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात मई के अंत तक होने की संभावना है। शी ने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि डीपीआरके-आरओके सम्मेलन और डीपीआरके-यूएस वार्ता बिना किसी बाधा वाली होगी।’ उत्तर कोरिया का पूरा नाम कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (डीपीआरके) और दक्षिण कोरिया का औपचारिक नाम कोरिया गणराज्य (आरओके) है। 
 
Read More
 

शी ने आशा जताई कि वार्ता से कोरियाई प्रायद्वीप के नि:शस्त्रीकरण और इसमें शामिल देशों के संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में ठोस प्रगति होगी। चीन ने इस संबंध में ‘डुअल ट्रैक’ की बात की है जिसमें परमाणु नि:शस्त्रीकरण के साथ-साथ शांति प्रक्रिया स्थापित की जाए। चीन ने ‘सस्पेंशन-फॉर- सस्पेंशन’ योजना की बात है, जिसमें उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु और मिसाइल परीक्षण रोके जाने के एवज में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान अपने संयुक्त सैन्याभ्यासों को बंद करेंगे।

If you like the article, please do share
News Desk