18 बहादुर बच्चों को मिलेगा National Bravery Awards 2018

_bravery-award

नई दिल्ली इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार (National Bravery Awards 2018) भारत के 18 बहादुर बच्चों को उनकी बहादुरी और साहस के लिए दिया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) होस्ट करेंगे। इस कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले बच्चों में 7 लड़कियां और 11 लड़के सम्मिलित है। ये सभी बहादुर बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड में भी सम्मिलित होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा संपूर्ण देश को इनकी बहादुरी और होशियारी पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि निडर बच्चे हमारे समाज की संपत्ति है।

National Bravery Awards-2015,

सम्मान पाने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं कर्नाटक की नेत्रवती, अमृतसर के 17 वर्षीय करणवीर सिंह, 18 वर्षीय एफ लालचंदमा, 14 वर्षीय बेटश्वजोहन लींगदोह पैंलंग, उड़ीसा की ममता दलाई, केरल के सेबेस्टियन विन्सेन्ट, 16 वर्षीय लक्ष्मी यादव, गुजरात की समृद्धि सुशील शर्मा, मिजोरम के जोंउन्टलवांग, उत्तराखंड के पंकज सेमवाल और आगरा की नाजिया

Read More-

इस्रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को मिली बड़ी रणनीतिक उपलब्धि

सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावती (Padmavati) को बड़ी राहत

अन्य राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता इस प्रकार है 13 वर्षीय मानसा एन, 18 वर्षीय योकनै, 18 वर्षीय चिंगाई वांग्स, 17 वर्षीय नडफ एजाज अब्दुल रौफ, 15 वर्षीय लौकरकपम, राजेश्वरी चानू और 15 वर्षीय पंकज कुमार महत्ता।

bravery award

Image Courtesy-google

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार सर्वप्रथम 1957 में घोषित किए गए थे।उस समय यह पुरस्कार 680 लड़के और 283 लड़कियों को दिया गया था। इस पुरस्कार में एक मेडल, एक सर्टिफिकेट के साथ कुछ धन राशि भी दी जाती है। इसके साथ-साथ योग्य बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद भी दी जाती है।

If you like the article, please do share
News Desk