PM मोदी का US दौरा: कुछ देर बाद ह्यूस्टन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, जानें 7 दिनों का पूरा कार्यक्रम

PM Modi's US tour: Prime Minister will arrive in Houston after some time, know the full program of 7 days

पीएम मोदी इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.

नई दिल्ली: अमेरिका (US) के एक सप्ताह के दौरे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रवाना हो गए हैं. वह शनिवार दोपहर 11 बजकर 5 मिनट पर ह्यूस्टन (Houston) पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ह्यूस्टन में 22 सितंबर को Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे. खास बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. ह्यूस्टन में पीएम मोदी हिंदी में भाषण देंगे, भाषण के दौरान पूरी दुनिया में लोगों के लिए भाषण का अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा.

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का कार्यक्रम
22 सितंबर 2019 (शाम 8:30 बजे): ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में भारतीयों से सीधा संवाद. ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में भारतीयों से सीधा संवाद.
23 सितंबर 2019: UN महासचिव के ‘2019 क्लाइमेट एक्शन समिट’ में संबोधन
24 सितंबर 2019: UN मुख्यालय में महात्मा गांधी पर विशेष कार्यक्रम की मेजबानी
24 सितंबर 2019: बिल-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी का सम्मान
24 सितंबर 2019: 2019 ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे मोदी
24 सितंबर 2019: स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में ‘गांधी पीस गार्डन’ की शुरुआत
25 सितंबर 2019: CEOs और राष्ट्राध्यक्षों के ‘ग्लोबल बिजनेस फोरम’ में संबोधन
25 सितंबर 2019: ‘ग्लोबल बिजनेस फोरम’ में माइकल ब्लूमबर्ग से बातचीत
25-26 सितंबर 2019: वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात
27 सितंबर 2019: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी का संबोधन

If you like the article, please do share
News Desk