नई दिल्ली: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मिलकर एक नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जोकि कोलकाता को बांग्लादेश तक जोड़ेगी। यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संभव हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी। यह ट्रेन कोलकाता को दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश के एक औद्योगिक शहर खुलना तक जोड़ेगी।
उदघाटन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम भारतवासियों खासकर पश्चिम बंगाल का बांग्लादेश से बहुत पुराना ऐतिहासिक संबंध है और इस संबंध को मजबूत बनाने का यह उनका अहम कदम है। इसके बाद बंगाली में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस खास मौके पर हम दोनों देश के नागरिकों को बधाई देते है। आज हमारे बीच मैत्रीपूर्ण बंधन और मजबूत हो गया है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा आज दो देशों के बीच संबंध जुड़ने का एक महान दिन है। यह ट्रेन सुविधा दोनों देशों के नागरिकों के सपनों को पूरा करेगी। Bandhan एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी जो 177 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे यह दूरी 4:30 घंटे में पूरी करेगी।
इस सुविधा का लाभ 16 नवंबर से उठाया जा सकेगा। Bandhan एक्सप्रेस एक एयर कंडीशन ट्रेन होगी जिसमें 456 सीटे मौजूद हैं। बॉर्डर क्रॉस करने वाली यह दूसरी ट्रेन है। इसके पहले 2008 में रेलवे ने मैत्री एक्सप्रेस नामक रेल का उद्घाटन किया था जो ढाका से कोलकाता तक का सफर तय करती थी किंतु यह ट्रेन 10:30 घंटे का समय लेती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कई प्रोजेक्ट शुरू किए जिनमें से साउथ एशिया सैटेलाइट जो कि मई में शुरू हुआ और बांग्लादेश और भारत के बॉर्डर पर व्यापाऱ को बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट( आईसीपी) की शुरुआत की। इसके अतिरिक्त गुरुवार को उन्होंने देश में दो नई रेल ब्रिज का भी उद्घाटन हुआ जिसकी कीमत 100 मिलियन डॉलर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनो रेल ब्रिज के उद्घाटन से बांग्लादेश का रेल नेटवर्क बढ़ेगा और यह भारत के लिए एक गर्व की बात है कि भारत बांग्लादेश के साथ एक विश्वसनीय मैत्रीपूर्ण संबंध निभा रहा है।