तुर्की जा रहा प्राइवेट जेट विमान इरान में हुआ क्रैश; सभी यात्रियों की मौत

plane_crash

तेहरान:  इरान में तुर्की का एक प्राइवेट जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें मौजूद सभी यात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 11 बताई गई है जिसमें से 8 यात्री और 3 विमान के कर्मीदल के सदस्य थे। यात्रियों में मीणा बसरन (Mina Basaran) और उनकी 7 सहेलियां थी |गौरतलब है कि यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से इस्तांबुल जा रहा था।

mina Basaran

रविवार दोपहर को उड़ान भरने के बाद विमान 35000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसके 1 घंटे बाद ही इसने तेजी से और ऊंचाई पर उड़ान भरी और फिर थोड़ी ही देर में यह नीचे गिर गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई। विमान ने शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर को उड़ान भरी और ईरान के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

iran-turkey-plane-crash_

Image Courtesy -google

ईरान ने देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मुस्तफा खालिदी उनके हवाले यह समाचार दिया गया। बताया गया कि बॉम्बार्डियर CL 604 विमान (The Bombardier Challenger 604) शहर- ए- कोर्ड (Shahr-e Kord) में विमान एक पहाड़ से टकरा गया जिसके कारण उसमें आग लग गई और सभी यात्रियों की मौत हो गई।सरकारी न्यायपालिका निजाम की खबर के अनुसार घटनास्थल के पास के ग्रामीणों को विमान के गिरने से पहले उसमें आग की लपटें नजर आई थी

सरकारी संवाद समिति योजना और सरकारी टेलीविजन ने खबर दी थी कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। विमान से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। यात्रियों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए ही की जा सकेगी। इसके पहले भी ईरान के इसी इलाके में लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले फरवरी में ईरान का एक यात्री विमान क्रैश हो गया था जो तेहरान से यसुज जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया इस हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई।

If you like the article, please do share
News Desk