शानदार रही फिल्म की शुरुआती कमाई; Padmavat box office collection,

padmavat

भारी विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhanshali) की फिल्म पद्मावत (Padmavat) काफी उथल पुथल के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म के मुख्य कलाकार दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को काफी परेशानी झेलने के बाद अब खुशी का अनुभव हुआ।

रिलीज होने के पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने केवल भारत में ही 115 करोड़ की शानदार कमाई की है और लगातार बढ़ोतरी करती जा रही है। विदेशों में भी पद्मावत काफी पसंद की जा रही है और उम्मीद है यह विदेश में भी दुगनी कमाई करेगी। शुरुआती 4 दिनों में इस फिल्म ने लगभग 225 करोड़ से अधिक का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है।

padmavat

खबर है कि इस फिल्म की लागत 200 करोड़ थी। कलेक्शन में अपनी लागत निकालने के बाद यह फिल्म काफी कमाई कर सकती है। हालांकि फिल्म पद्मावत राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में रिलीज नहीं हुई किंतु फिर भी फिल्म की शुरुआती कमाई काफी जोरदार रही।

Read More-

सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावती (Padmavati) को बड़ी राहत

सेल्फी के चक्कर में युवक ने गंवाई अपनी जान

गौरतलब है कि पद्मावत ने गुरुवार को 19 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत करके शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 31 करोड़ रुपए अपने खाते में दर्ज किए। इसके अतिरिक्त उत्तर अमेरिका, न्यूजीलैंड, UK और ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े। विदेशों की बात की जाए तो इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 5 मिलियन डॉलर (32 करोड़) का कलेक्शन प्राप्त किया और यह फिल्म उत्तर अमेरिका की नंबर वन वीक एंड पर कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन रही है।

padmavat

Image Courtesy-google

आमिर खान की दंगल और PK भी पद्मावत के आगे कमजोर साबित हुई। फिल्म पद्मावत ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी है। इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड में भी पद्मावत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 7.24 करोड़ की शानदार कमाई के साथ पद्मावत UK की नंबर वन ओपनर बनी।
If you like the article, please do share
News Desk