प्रधानमंत्री मोदी (P M Modi) आज गुजरात में करेंगे चार रैलियों को संबोधित

P M Modi in Gujarat

अहमदाबाद; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(P M Modi) भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आज गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में इस बार विधानसभा चुनाव 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होंगे। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को चार रैलियों को संबोधित किया और अब बुधवार को भी चार रैलियों को संबोधित करने की तैयारी में है।

(P M Modi) अपने अभियान की शुरुआत मोरबी से करेंगे। इसके बाद वे सोमनाथ के पास प्राची में रैली को संबोधित करेंगे और फिर भावनगर में पालिताना और साउथ गुजरात के नवसारी में रैलियों को संबोधित करेंगे। 2 चरणों में संपन्न होने वाले इस विधानसभा चुनाव में कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और इस मतदान की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़े –

निकाय चुनाव के बाद गुजरात के विधानसभा चुनाव की ओर CM योगी

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात मे पहले चरण के मतदान होंगे  जिसमें 89 सीटों के लिए  मतदान किया जाएगा। बाकी की  93 सीटो के लिए मतदान दूसरे चरण में  केंद्रीय और  उत्तरी भाग में संपन्न होगा|

 

कांग्रेस भी अपना पूरा दमखम लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात में दौरे पर दिखाई देंगे। वह भी अमरेली में रैली को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त वे गिर सोमनाथ अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करने की तैयारी में हैं। इसके साथ-साथ अपनी पार्टी के प्रचार के लिए वह एक रोड शो भी करेंगे।

If you like the article, please do share
News Desk