यह पहली बार होगा जब उत्तर प्रदेश में मदरसा में होने वाली गतिविधियों,धोखाधड़ी और अनियमितताओं पर राज्य सरकार द्वारा निगरानी रखी जाएगी। अतः सरकार ने इस कार्य के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। यह ऑनलाइन पोर्टल अगस्त 2017 में शुरू हुआ और इसे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा चला गया। सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए फ्री कोचिंग एंड allied स्कीम नामक योजना की शुरुआत की है।
मदरसा बोर्ड पोर्टल की विशेषताएं
ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों और स्टाफ को लाभ दिलाना है जो मदरसा में शिक्षण का कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त यह पोर्टल किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या उससे संबंधित गतिविधियों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। इस पोर्टल के अंतर्गत मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और स्टाफ के लोगों के नाम अंकित रहेंगे। उनकी पूरी सूची तैयार की जाएगी और इसकी जानकारी राज्य के सभी मदरसों को उपलब्ध करानी पड़ेगी। इसके साथ ही यह पोर्टल अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के बारे में भी जानकारी एकत्र करेगा और उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करेगा। मदरसाओं में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी सरकार की नजर रहेगी। राज्य के सभी मदरसों को अपने कर्मचारियो व शिक्षकों की जानकारी पोर्टल को उपलब्ध करानी होगी।
महत्वपूर्ण दस्तावेज-
अभी तक दस्तावेजों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षकों और स्टाफ मेंबर्स के वेतन और कार्य से संबंधित दस्तावेजों के अतिरिक्त आधार कार्ड भी पोर्टल पर मौजूद रहेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- मदरसा पोर्टल पर रजिस्टर कराने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
होम पेज में ‘मदरसा रजिस्ट्रेशन’ टैब पर जाएं और ‘रजिस्टर एग्जिस्टिंग मदरसा’ पर क्लिक करें। - आप एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे और सीधे फॉर्म पर पहुंचने के लिए क्लिक करें।
- फ़ॉर्म में जरूरी जानकारी जैसे जिला,ग्रामीण और शहरी क्षेत्र,अभ्यर्थी का पत्र नंबर,ग्राम सभा आदि सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद आप उस पेज से जुड़ जायेंगे जहां आपका मदरसा जरुरी जानकारी के साथ रजिस्टर्ड होगा। सिस्टम पासवर्ड के साथ मदरसा लॉगिन ID जनरेट होगी।
- नया पासवर्ड डालने के लिए ‘क्रिएट पासवर्ड’ टैब पर जाएं,जो पेज के नीचे होगा।
- पासवर्ड बनाने के बाद मदरसा मैनेजर ‘लॉगिन’ टैब के द्वारा वेबसाइट पर लॉगइन कर सकता है।
- लोगिन होने के बाद चयनित मदरसा डैशबोर्ड खुल जाएगा इसमें मदरसा की सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। जैसे-बिल्डिंग की ,मदरसा शिक्षकों और कर्मचारियों की।
- फॉर्म भरते वक्त दस्तावेज और फोटो भी उपलब्ध करानी होगी।फ़ॉर्म भरने के बाद इसकी एक प्रिंटआउट कॉपी भी अपने पास रखनी होगी।
उत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल
Contact Details
Telephone: +91-9044622532 , 7275295860
Email: registrarupmsp@gmail.com
Website: http://madarsaboard.upsdc.gov.in
Important Links
मदरसा पंजीकरण समय सारणी
मदरसा पोर्टल एक संक्षिप्त परिचय
मदरसा गवर्नमेन्ट ऑर्डर्स
Madarsa Contact List
Also Read : UP CM योगी जी लखनऊ में करेंगे ई-ऑफिस का शुभ आरम्भ