उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया है, जहां से जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन कराया जा सके। उत्तर प्रदेश के ऐसे नागरिक जो पिछड़े समुदाय जैसे SC,ST और OBC से संबंधित हैं, उन्हें शिक्षा, रोजगार आदि के क्षेत्र में सुविधा पाने हेतु अपने जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है किंतु सिर्फ सर्टिफिकेट होना ही पर्याप्त नहीं है। प्रत्येक प्रमाण पत्र के लिए सत्यापन भी आवश्यक है। इस ऑनलाइन पोर्टल से राज्य के सभी लोग जाति प्रमाण के लिए और उनके सत्यापन के लिए लॉग आन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया है,जहां से लोग किसी गवर्नमेंट ऑफिस जाने के बजाय अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और कई सुविधाओं को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल पर जाने के लिए लिंक यह है।
Also Read : इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of things) से जुड़कर बनाये बेहतर डिजिटल इंडिया
Also Read: UP: मदरसों का भी पंजीकरण अनिवार्य है – मेकिंग डिजिटल इंडिया
इस पेज से कोई भी व्यक्ति जो SC, ST या OBC समुदाय से संबंधित है आसानी से अपने जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है जिससे उन्हें पंचायत ऑफिस, नगरपालिका या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जाति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के अतिरिक्त यह पोर्टल अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है।जैसे-
- आय प्रमाण पत्र,
- शारिरिक विकलांगता का प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- मृत्यु प्रमाणपत्र,
- जन्म प्रमाण पत्र
- शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों के लिए अनुदान
- दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए सहयोग
जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन –
नीचे दिए हुए निर्देशों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना पत्र
- सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं यदि आप नए उपयोगकर्ता है तो न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करने के लिए टैब दबाएं| Click here
- जिससे आपको यूज़रनेम और ओटीपी मिल जाएगा। जिसे आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
- लॉगिन डैशबोर्ड में लॉगिन टाइप में सिटीजन सेलेक्ट रहता है जिसमें अपना नाम और पासवर्ड ओटीपी भरें।
- इसके बाद ओटीपी एक अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड में बदल जाएगा। डिस्प्ले को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- लॉगिन होने के बाद जाति प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करें उसके बाद लिंक पर क्लिक करें जिससे ऑनलाइन का सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही प्रकार से भरे अभ्यर्थी को अपना फोटो, राशन कार्ड का स्केन कॉपी और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी अपलोड करना पड़ेगा।
- अंतिम सबमिशन से पहले अपना फॉर्म सही से चेक करें और फॉर्म सबमिट करने के लिए टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नया एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा जो आपके ईमेल ID पर या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा होने के बाद आप इसका सत्यापन भी इसी पोर्टल से कर सकते हैं। इसके लिए एक अलग सेक्शन बनाया गया है। आपको अपना यूनिक एप्लीकेशन नंबर भरना होगा। उसके बाद सर्च पर क्लिक करें। जो पोर्टल डेटाबेस को चेक करके जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन करेगा।