आधार (Aadhar Card) नही तो सम्पत्ति नहीं, बेनामी सम्पत्ति धारको को होगी जेल

narendra-modi

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेनामी संपत्ति धारको को नीचे गिराने और उनकी जिंदगी की काली करतूतों को सामने लाने के लिए यह तय किया है कि किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी के लेन-देन में आधार कार्ड (Aadhar Card) का होना अनिवार्य है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई खुलकर प्रॉपर्टी के लेन-देन में सामने आएगा।

Adhar card

मोदी सरकार का यह प्रयास रहा है कि वे काले धन को निकाल कर बाहर करें। उनके इस निर्णय के पीछे यह उद्देश्य है कि बेनामी संपत्तियों के लेन-देन पर रोक लगे और इससे काफी हद तक काला धन भी बाहर आएगा। प्रॉपर्टी के लिए आधार कार्ड को लिंक करने का आदेश एक सफल उपाय साबित होगा क्योंकि आधार कार्ड (Aadhar Card) को सभी व्यक्तियों के बैंक अकाउंट से भी जोड़ा जा रहा है। ऐसी बेनामी संपत्तियों के लेन-देन में सरकार कुछ अन्य कदम भी उठा सकती है।

Benami Property

Image Courtesy-google

यूनियन मिनिस्टर ने भी कहा कि आधार कार्ड को प्रॉपर्टी के खरीदने या बेचने मे अनिवार्य करना काले धन से देश को मुक्त करने का एक अहम कदम होगा और मुझे इसमें कोई शंका नहीं है। हरदीप पुरी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बड़ी कीमत वाली संपत्तियों का लेन-देन रडार पर है। उन्होंने कहा किस विश्व में कोई भी अर्थव्यवस्था ऐसी नहीं है जो पूर्ण रूप से नगदी रहित हो। लोग इस प्रकार की स्थिर संपत्ति को खरीदने व बेचने में सरकार को कोई आवश्यक जानकारी देना अनिवार्य महसूस नहीं करते।

यह भी पढ़े-

नोटबंदी ने पूरा किया 1 साल – मनाया जायेगा ‘एंटी ब्लैक मनी डे ‘

मोदी सरकार का यह फैसला सामान्य जनता के हित में होगा| जो व्यक्ति ऐसा नही करेगा उसे सजा के तौर पर जेल भी जाना पड़ सकता है |

If you like the article, please do share
News Desk