मुंबई: मुंबई में खेले गए भारत न्यूजीलैंड सीरीज के पहले ही दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके छह विकेट से जीत हासिल की।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 281 रन का टारगेट रखा था। न्यूजीलैंड की टीम ने 49 ओवर में चार विकेट खोकर 284 रन बना लिए।मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 221 रन बनाए और रनों के मामलों में दिनेश कार्तिक 37 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।
न्यूजीलैंड के गुप्टिल और मुनरो ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के गिरने से पहले 48 रन बना लिए। न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत में 80 रन तक पहुंचते-पहुंचते 3 विकेट खो दिए। टॉम लैथम और रॉस टेलर ने मिलकर 200 रन की पार्टनरशिप बनाई। लेथन ने 103 और रॉस ने 95 रन बना। न्यूजीलैंड के लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज का दूसरा मैच 25 अक्टूबर को होगा।