मुंबई LIVE: सुबह बारिश में थोड़ी राहत, निचले इलाकों से उतर रहा पानी, NDRF अलर्ट पर

Mumbai LIVE: Some relief in morning rain, water coming down from low-lying areas, on NDRF alert

Mumbai rain: मौसम विभाग की ओर से आज मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

नई दिल्‍ली : मॉनसून 2019 के तहत मुंबई (mumbai rain) में अब भी भारी बारिश हो रही है. बुधवार को भारी बारिश के कारण मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में जगह-जगह जलजमाव हुआ है. सायन, वडाला रोड रेलवे स्‍टेशन और ठाणे समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

मुंबई में हो रही तेज बारिश का असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है. पश्चिमी रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर के अनुसार बारिश के कारण सूरत-मुंबई सेंट्रल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल-सूरत ट्रेन और बांद्रा टर्मिनल-वापी ट्रेन को नालासोपारा के पास जलजमाव होने के चलते कैंसल किया गया है. बीएमसी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण मीठी नदी खतरे के निशान को पार कर गई. इसे देखते हुए बीएमसी ने आसपास इलाकों को खाली करा दिया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.

If you like the article, please do share
News Desk