“मुद्दा है भूख – दी वॉर” जमीनी हकीकत से रूबरू कराती हिंदी फ़ीचर फिल्म (अवधि 1 घंटा 54 मिनट) है। भूख के लिए युद्ध या फिर सरल शब्दों में कहें तो भूख को शांत करने के लिए तरह-तरह के उपाय करना। भूख का अभिप्राय सिर्फ खाना खाकर खत्म हो रही भूख नहीं है बल्कि यह वह भूख है जो सभी के अंदर कहीं ना कहीं किसी कोने में दबी पड़ी है और जब यह जागृत होती है तो इसके कई रूप बन जाते हैं। किसी में मेहनत से काम करने की भूख है तो किसी में बिना मेहनत के अमीर बनने की भूख है। फ़िल्म में शिक्षा क्षेत्र में फैली भूख को दिखाने की कोशिश की गई है।
Mudda hai – Bhookh The War, a Film by Mehmood Khan
Watch the Star Cast.
#StarsCastRevealed#TeamBhookh-TheWar….!!!!!
Posted by Mudda Hai “Bhookh – The War" on 20 ऑक्टोबर 2017
Mudda-Hai-Bhookh-The-War Facebook Official Page
https://www.facebook.com/Mudda-Hai-Bhookh-The-War-858599804305881/
विषय– फिल्म का विषय प्राथमिक शिक्षा में फैली हुई भूख एवं उस भूख को कैसे शांत किया जा रहा है उन तरीकों पर आधारित है। मिड डे मील से अपनी भूख शांत करना वही सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं,सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को डकार जाना और अपनी भूख मिटाना। अगर नींव ही कमजोर होगी तो भव्य इमारत का निर्माण नहीं हो सकता। उन अभिभावक और माता पिताओं को जागरुक करने की कोशिश की गई है जो अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते या फिर तब भेजते हैं जब कुछ मिलना होता है या फिर उस वक्त भेजते हैं जब विद्यालय में मिड डे मील बटने का समय होता है। फिल्म के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराने की कोशिश की गई है।
प्रोडक्शन हाउस- श्री राजघराना फिल्म प्रोडक्शन एवं रील वर्ल्ड क्रिएशन
सह निर्माता- श्री राज परीक्षित सिंह
निर्देशक- महमूद खान
कैमरामैन- भास्कर मिश्रा
एडिटर- जाहिद खान
एसोसिएट डायरेक्टर- अशोक सेन असिस्टेंट डायरेक्टर- शरद कुमार भारद्वाज, अभिषेक मौर्य
गीत- विनय गुप्ता, शरद कुमार भारद्वाज
कलाकार- यश बाबा, विनीता शर्मा, विष्णु, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, समीर, मार्क दीक्षित, शक्ति मिश्रा, सुखदेव शर्मा, मंजू गुप्ता, चंद्रप्रकाश सिंह, तान्या सूरी, कुणाल शर्मा, दिव्या सिन्हा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रवीश श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, स्नेहा श्रीवास्तव, पूजा सिंह, मधु सिंह अमित सिन्हा, उत्कर्ष बाजपेई सूफियान अली, कमलेश जायसवाल, गरिमा रस्तोगी, समर्थ बंसल, निखिल बंसल, पुष्पा श्रीवास्तव आदि।
*नोट- सभी कलाकार लखनऊ उत्तर प्रदेश से ही हैं।
सहयोग- श्री खीरेश्वर महादेव ट्रस्ट, न्यू फैशन ज्वेलर्स,वेज सर्किल लखनऊ, लेडीज जोन, राज क्रिएटिविटी, बंसल इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रेम कलर लैब, फ्लाइंग ट्रैवलर्स डॉट कॉम, यंग स्पोर्ट्स फाउंडेशन
शादी से पहले भारती (Bharti @ Lalli) ने एन्जॉय की बैचेलरेट पार्टी